टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन के बाद बढ़ा था विवाद

हाल ही में कुछ दिनों पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता बनाए गए चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिनों पहले वायरल हुए वीडियो में उन्होंने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे।

वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद चेतन शर्मा पर गाज गिरनी पहले से ही तय थी और अब 17 फरवरी को जानकारी मिली है कि उन्होंने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर के पद से अपना इस्तीफा दे दिया है। और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय साह ने चेतन शर्मा के इस्तीफे को मंजूरी भी दे दी है।

नए साल की शुरुआत में ही संभाला था मुख्य चयनकर्ता के पद का पदभार

भारतीय टीम के चयनकर्ता रहे चेतन शर्मा ने हाल ही में बीते माह 7 जनवरी 2023 को फिर से बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर पद का पदभार ग्रहण किया था। चेतन शर्मा का कार्यकाल ज्यादा लंबा नहीं खींच सका और उन्होंने 40 दिनों के भीतर ही अपना इस्तीफा दे दिया है।

इसके पहले उन्हें टीम इंडिया के आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद अपना पद गंवाना पड़ा था। इसके बाद मुख्य चयनकर्ता पद के लिए दोबारा आवेदन करते हुए चेतन शर्मा ने चीफ सिलेक्टर का कार्यभार संभाला था लेकिन उनकी वायरल वीडियो ने उनके कैरियर को अब पूरी तरह चौपट कर दिया है।

ये भी पढ़ें :क्या टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा की होगी छुट्टी? बीसीसीआई उठा सकता है बड़ा कदम

खिलाड़ियों को लेकर किए थे अहम खुलासे

बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इस वीडियो में वह टीम इंडिया के खिलाड़ियों के चयन, उनकी फिटनेस और कई तरह की गोपनीय बातें कही थी।

इस वीडियो में उन्होंने सीनियर खिलाड़ियों पर कई आरोप भी लगाए थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने अब उन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया है।

द्रविड़ और विराट को लेकर भी किया था खुलासा

पूर्व चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपनी कथित बातचीत में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और पूर्व कप्तान विराट कोहली की बातचीत के बारे में बताया था।

उन्होंने कहा था कि टीम के खिलाड़ी 80 से 85 फ़ीसदी फिट होने के बाद भी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्दी वापसी करने के लिए इंजेक्शन का उपयोग करते हैं। दूसरी तरफ उन्होंने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी वीडियो में कहा है कि टीम प्रबंधन के बीच जसप्रीत बुमराह की वापसी पर भी कई तरह के मतभेद थे।

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप में हार के बाद BCCI का बड़ा एक्शन, चेतन शर्मा की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमिटी बर्खास्त