बांग्लादेश के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बता दे कि टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने 7000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है।
वहीं ऐसा करने वाले चेतेश्वर पुजारा दुनिया के 55 वें तथा भारत के 8 वें खिलाड़ी बन गए हैं। वही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चेतेश्वर पुजारा ने सर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैच में 6996 रन बनाए थे। वही चेतेश्वर पुजारा ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 88 वा टेस्ट मैच खेलते हुए 7000 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 34 अर्धशतक और 19 शतक भी लगाए हैं।
सबसे ज्यादा टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं
भारतीय टीम की ओर से अब तक सबसे ज्यादा टेस्ट रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं। बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है जिन्होंने 15921 टेस्ट फॉर्मेट में रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने चुना क्रिकेट जगत के चार बेस्ट कप्तान, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
वही इस सूची में दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ मौजूद है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में 13265 रन बनाए हैं। वहीं इसके बाद तीसरे नंबर पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर है जिन्होंने 10122 रन बनाए हैं वही उनके बाद वीवीएस लक्ष्मण का नंबर आता है जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 8781 रन बनाए हैं।
वही पांचवें नंबर पर वीरेंद्र सहवाग 8503 रनों के साथ मौजूद है वहीं भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस सूची में छठे नंबर पर आते हैं।
जिन्होंने 8094 रन बनाए हैं वहीं पूर्व कप्तान सौरव गांगुली विराट कोहली के बाद सातवें नंबर पर 7212 रन के साथ आते हैं। इस लिस्ट में केवल विराट कोहली ही ऐसे बल्लेबाज हैं जो अभी भी भारतीय टीम की ओर से क्रिकेट खेल रहे हैं बाकी सभी खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके हैं।
कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट मुकाबले की बात की जाए तो टॉस जीतकर बांग्लादेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 227 रनों पर ही समेट दिया वही दूसरे दिन भारतीय टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं तथा विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर मौजूद है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN : मुश्किल में टीम इंडिया, लंच तक खोए 3 विकेट, केएल राहुल के बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा फेल