35 साल के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा किसी परिचय के मोहताज नहीं। टेस्ट क्रिकेट के स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नाम क्रिकेट के कई रिकाॅर्ड मौजूद हैं।
चेतेश्वर पुजारा ने तूफानी बल्लेबाजी करके बल्ले से मचाया गदर
हाल ही में दिलीप ट्राॅफी में सेंट्रल जोन के खिलाफ हुए मैच में वेस्ट जोन के तरफ से चेतेश्वर पुजारा ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 133 रन की शानदार पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने 14 चौके और 1 छक्का निकला। पुजारा का यह 59वां फर्स्ट क्लास शतक है।
ये भी पढ़ें- 152 के स्ट्राइक से सचिन ने बल्ले से मचाई तबाही, ठोक डाले तूफानी 70 रन, शाहरुख खान के टीम की फाइनल में एंट्री
चेतेश्वर पुजारा ने अपने इस शानदार शतक की बदौलत यह बतला दिया कि वेस्टइंडीज दौरे पर उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं देने का फैसला चयनकर्ताओं का कहीं गलत तो नहीं। उन्होंने अपनी टीम को दिलीप ट्राॅफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
ऐसा रहा टीम इंडिया में टेस्ट करियर
बात अगर चेतेश्वर पुजारा के टेस्ट क्रिकेट करियर की करें तो टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने अब तक कुल 103 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने 7 हजार से ज्यादा रन बनाए। इसमें 16 छक्के और 66 चौके शामिल है। इसके अलावा इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक जड़ा।
भारतीय चयनकर्ताओं ने किया नजरअंदाज
चेतेश्वर पुजारा के शानदार क्रिकेट करियर होने के बावजूद भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले दो टेस्ट मैचों की सीरीज के भारतीय स्कायड से उन्हें बाहर रखा। हालांकि उनके शानदार टेस्ट क्रिकेट करियर होने के बावजूद बाहर रखने का फैसला कई क्रिकेट फैंस को रास नहीं आया।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में चेतेश्वर पुजारा को मौका देने की बात लगातार कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव के टीम की फाइनल में एंट्री, पृथ्वी शाॅ फिर हुए फ्लाॅप, चेतेश्वर पुजारा ने ठोका 59वां शतक