टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आज से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर पुनर्निर्धारित पांचवा टेस्ट मैच खेला जाना है। यह मैच पिछले साल खेली गयी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखरी मुकाबला है, जिसे कोरोना की वजह से स्थगित कर दिया गया था। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे हैय़ ऐसे में टीम इंडिया का मकसद किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा। वहीं, मेजबान टीम किसी तरह इस मैच को ड्रॉ करा कर सीरीज ड्रॉ करने की कोशिशें करेगी।
गौरतलब है की भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान होंगे। जसप्रीत बुमराह को टीम का कप्तान बनाये जाने को ले क्रिकेट जगत में हर तरफ काफी चर्चाएं हो रही हैं। कोई इस फैसले को सही बता रहा है, तो कोई अन्य विकल्प पर जोर दे रहा है। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर का बयान भी सामने आया है।
वसीम जाफर का मानना है कि बुमराह की जगह चेतेश्वर पुजारा को कप्तानी देना बेहतर फैसला होता। बुमराह को किसी भी तरह से कप्तानी का कोई अनुभव नहीं है। जाफर का मानना है कि पुजारा का कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर बेहतर अनुभव उन्हें बुमराह से बेहतर विकल्प बनाता है। मीडिया से बात करते हुए वसीम जाफर ने कहा, ‘मैंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पुजारा को कप्तानी करते हुए देखा है, वह अच्छे लीडर हैं। उन्होंने करीब 90 (असल में 95) टेस्ट मैच खेले हैं, तो मेरे हिसाब से उन्हें कप्तान बनाना बेहतर फैसला होता।’
इस सीरीज के पहले चार मैचों में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी। वहीं, हेड कोच रवि शास्त्री थे। अब रोहित शर्मा कप्तान हैं, लेकिन वह कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से यह मैच नहीं खेल पा रहे हैं।