दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में Cheteshwar Pujara की शुरुआत बेहद खराब रही। दाएं हाथ का बल्लेबाज विपक्षी टीम के खिलाफ पहली गेंद पर डक पर आउट हो गया।
गोल्डन डक पर आउट हुए चेतेश्वर पुजारा
लुंगी एनगिडी की एक गेंद पर जो अच्छी लेंथ पर पिच हुई और अंदर आ गई, पुजारा फॉरवर्ड डिफेंस के लिए गए। हालांकि, गेंद उनके बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगी उसके बाद उनके जांघ के पैड से टकराई और हवा में उड़ गई। पुजारा का गोल्डन डक पर ये कैच शॉर्ट लेग पर तैनात कीगन पीटरसन ने लपका।
Cheteshwar Pujara को अब आगे मौके मिलना मुश्किल
इस बीच, प्रशंसक Cheteshwar Pujara के डक पर आउट होने से खुश नहीं हैं। लोगों का मानना है कि पुजारा को अब और कितने मौके मिलेंगे, वहीं कुछ को लग रहा है कि भारत की टीम से अब दाएं हाथ के बल्लेबाज को बाहर कर देना चाहिए।
टीम भी अब शायद बार बार Cheteshwar Pujara को मौका नहीं देगी, जब उनकी जगह लेने के लिए बेंच पर दो खिलाड़ी पहले से ही तैयार हैं। श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी। जहां श्रेयस ने हाल में ही खुद को साबित किया है वहीं हनुमा ने कई बार टीम को हार से बचाया हैं।
ये बल्लेबाज हो सकता है सबसे बेहतर विकप्ल
हनुमा विहारी टीम से बाहर अंदर होते रहते है। पर जब जब उनको मौका मिला है उन्होंने टीम को मुश्किल से उबारा है। साथ ही वह कंसिस्टेंट रहे है। साथ ही उनकी मौजूदगी टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज का विकल्प भी देगी। हनुमा ने अभी तक भारत के लिए 12 टेस्ट में 624 रन बनाए है।
इस दौरान उन्होंने कई अहम पारियां खेली है। साथ ही विहारी ने 5 विकेट भी अपने नाम किये है। टीम में अब शायद ही चेतश्वर को जगह मिले, ऐसे में हनुमा उनके सबसे बेहतर विकल्प हो सकते है।