“छमिया नाच रही है”, कमेंट्री के दौरान विराट पर टिप्पणी करना सहवाग को पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर क्लास ले रहे फैंस

एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान विराट कोहली द्वारा जोनी बोयरेस्टो को उकसाने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने संयम रखते हुए शानदार शतक जमाया। बेयरस्टो के शतक लगाने के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व कप्तान कोहली की आलोचना की और ट्वीट कर अपनी राय दी है। सहवाग ने अपने ट्वीट में लिखा है ‘कोहली की स्लेजिंग से पहले बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था, लेकिन इसके बाद यह 150 के पार चला गया। कोहली ने बेवजह स्लेजिंग करके पुजारा की तरह खेल रहे बेयरस्टो को पंत बना दिया।”

सहवाग के इस ट्वीट पर कोहली के फैंस काफी नाराज दिखे। लोगों ने पूर्व क्रिकेटर को काफी ट्रॉल किया है। यही नहीं कमेंट्री के दौरान सहवाग ने कोहली को लेकर एक ऐसी बात भी की थी, जिससे फैंस गुस्सा हो गए हैं और लगातार सहवाग के खिलाफ पोस्ट्स शेयर कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोहली मैदान पर अपने दबाव को भूलाने के लिए डांस मूव्स का सहारा लेकर टीम के माहौल को खुशनुमा बनाए रखते हैं, लेकिन सहवाग को कोहली का यह अंदाज पसंद नहीं आया।

इंग्लैंड की पारी के दौरान सैम बिलिंग्स आउट हुए तो कोहली अपने ही अंदाज में डांस कर विकेट के गिरने का जश्न मनाने लगे, जिसे देख कर सहवाग ने एक टिप्पणी की, जो किंग कोहली के फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। कोहली के डांस को देखकर कमेंट्री के दौरान सहवाग ने को कहते हुए सुना गया- ‘छमिया नाच रही है।’

कमेंट्री के दौरान कोहली पर सहवाग के इस भद्दे कमेंट की सोशल मीडिया में जम कर आलोचना हो रही है। फैंस का मानना है कि सहवाग को इस तरह के कमेंट कोहली ही क्यों किसी भी खिलाड़ी के लिए नहीं करने चाहिए। हालांकि, इस पर अब तक सहवाग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

https://twitter.com/Priyesh_py29/status/1543587360038080513?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1543587360038080513%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.news18.com%2Fnews%2Fbuzz%2Fsack-him-sehwag-slammed-over-chammiya-remark-on-kohlis-celebratory-dance-5486329.html

 

मैच की बात करें तो तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद भारत का स्कोर 45 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन था। इस समय पुजारा के साथ ऋषभ पंत (30) रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।