सचिन बेबी का गरजा बल्ला, पंजाब किंग्स के बल्लेबाज ने उड़ाए 4 छक्के, संजू सैमसन की टीम को मिली शानदार जीत

रणजी ट्रॉफी में केरल और छत्तीसगढ़ के बीच हुए एक तरफा मैच को संजू सैमसन की नेतृत्व वाली केरल ने आसानी से अपने नाम कर लिया हैं। केरल की टीम ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया।

34 वर्षीय सचिन बेबी ने खेली शानदार पारी

छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में केवल 149 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन (40) कैप्टन हरप्रीत सिंह ने बनाए। जवाब में पहली पारी में केरल की टीम ने 311 रन बना कर अच्छी खासी लीड ले ली।

इस लीड का सबसे बड़ा कारण रहे 34 वर्षीय खिलाड़ी सचिन बेबी। सचिन ने आउट होने से पहले 77 रन बनाए। जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुना साल 2022 के बेस्ट 5 बल्लेबाज, विराट कोहली के साथ इस अकेले भारतीय को दी जगह

पंजाब किंग्स के बल्लेबाज और छत्तीसगढ़ के कैप्टन हरप्रीत सिंह ने लगाया शतक, फिर भी टीम को नहीं मिली जीत

दूसरी पारी में बैटिंग करने आई छत्तीसगढ़ की टीम के लिए एक बार फिर कैप्टन हरप्रीत, जिन्हें इस साल पंजाब किंग्स द्वारा 40 लाख ने टीम में शामिल किया गया है, ने एक शानदार पारी खेली उन्होंने आउट होने से पहले 152 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे। पर उन्हें किसी और खिलाड़ी का ज्यादा साथ नही मिला। जिसके चलते टीम 287 रन पर ऑल आउट हो गई। हरप्रीत ने इस पूरे मैच में चार छक्के लगाए।

अब केरल को जीतने के लिए केवल 126 रन की आवश्यकता थी। पोनन राहुल और रोहन कुन्नूमल की शानदार पारी के चलते केरल ने महज 19.1 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया।

इस मैच में स्टार खिलाड़ी रहे जलज सक्सेना जिन्होंने केरल के लिए खेलते हुए पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में छह विकेट हासिल किए। उन्हें उनके इस प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का खिताब भी मिला।

इसके अलावा रोहन ने भी दूसरी पारी में केवल 27 रन पर धमाकेदार 40 रन बना कर टीम को जल्दी जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। रोहन इस इस दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए। वहीं टीम के सलामी बल्लेबाज पोन्नन राहुल ने भी 58 गेंद पर 66 रन बना कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- PAK vs NZ : दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस, यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग -11