एक तरफ दुनिया कोरोना के कहर से परेशान है और दूसरी तरफ चीन चला ‘मून मिशन’ पर

चीन से दुनियाभर के देशों में फैला कोरोना वायरस से सभी देश परेशान हैं। इस वायरस की वजह से अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो गयी है साथ ही 36 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से सं’क्रमित हो चुके हैं। जहां इस समय सभी देश कोरोना के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस बीच चीन ने एक रॉ’केट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया है।

जानकारी के अनुसार, बीजिंग ने मंगलवार को लॉन्ग मार्च 5बी (Long March 5B) रॉकेट का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया। चीन के हैनान के दक्षिणी द्वीप स्थित वेनचांग प्रक्षेपण स्थल से लॉन्ग मार्च 5बी को चीनी समय अनुसार सुबह 6 बजे अंतरिक्ष में भेजा गया। वहीं इस रॉकेट को लेकर जानकारी है कि ये स्थायी अंतरिक्ष स्टेशन को संचालित करने और चंद्रमा पर अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने में सक्षम है।

चीनी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चीन एकेडमी ऑफ स्पेस टेक्नोलॉजी के अंतरिक्ष यान डिजाइनर यांग किंग (Yang Qing ) ने बताया कि मिशन नए मानवयुक्त अंतरिक्ष यान की प्रमुख तकनीकों का परीक्षण करेगा, ये राकेट वायुमंडल में पुन: प्रवेश का नियंत्रण, हीट शील्डिंग और रिकवरी प्रौद्योगिकी जैसे परीक्षण करेगा।

चीन ने मार्च में 7A मॉडल और अप्रैल में 3 बी मॉडल लॉन्च किया था, जो असफल रहा था। इससे पहले चीन ने मार्च में 7A मॉडल और अप्रैल में 3 बी मॉडल लॉन्च किया था लकिन ये असफल हो गया था।

आपको बता दें, इस समय सभी देश कोरोना संकट में फंसे हुए हैं और इस समय इस कोरोना महामारी के संकट से बाहर निकलने का रास्ता तलाश रहे हैं। लेकिन चीन कोरोना के कहर से जूझने के बाद चीन ने अपनी योजनाओं पर काम करना शुरू कर दिया है। चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आई है। जिसके बाद चीन ने अपने आगे की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।