W,W,W…33 साल के गेंदबाज ने हैट्रिक लेकर गेंद से बरपाया कहर, अब टीम इंडिया में एंट्री का ठोका दरवाजा

विजय हजारे ट्रॉफी 2022 का फाइनल मुकाबला संपन्न हो चुका है। इस मुकाबले में सौराष्ट्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का विकल्प चुना। ऐसी में क्रीज पर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी मुंबई की टीम ने ऋतुराज गायकवाड के शतक की बदौलत 50 ओवर में 248 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम के लिए शेल्डन जैकसन ने इस मुकाबले में शानदार सेंचुरी लगाई और उनकी इस सेंचुरी के बलबूते सौराष्ट्र की टीम फाइनल मुकाबला अपने नाम करने में सफल रही। हाई वोल्टेज मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने गेंदबाजी में तूफान लाते हुए हैट्रिक बनाई।

ऋतुराज गायकवाड ने जड़ा शतक

आपको बताते चलें कि विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुंबई ठीक-ठाक शुरुआत करने में नाकाम रही। सलामी बल्लेबाज पवन शाह केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे मगर दूसरे छोर पर ऋतुराज गायकवाड डटे हुए थे।

ये भी पढ़ें- KKR ने निकाला तो युवा ने दिया करारा जवाब, अकेले दम पर टीम को जीता दिया विजय हजारे ट्रॉफी का ख़िताब

अपनी टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 6 छक्के लगाकर 108 रनों की दमदार पारी खेली।

मुंबई के लिए इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा कोई भी बल्लेबाज ठीक-ठाक प्रदर्शन नहीं कर पाया। ऐसे में मुंबई की पूरी टीम निर्धारित 50 ओवर में केवल 248 रन ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी।

सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने ली हैट्रिक

फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र के लिए 33 साल के गेंदबाज चिराग जानी ने बेहतरीन हैट्रिक जमाई। इस गेंदबाज ने मुकाबले के 49 ओवर में बैक टू बैक 3 विकेट चटका कर फाइनल मुकाबले में हैट्रिक बनाने का कारनामा किया।

चिराग जानी के ओवर की पहली दो गेंदों पर क्रमशः सौरभ नवाले और राजवर्धन हैंगर गेकर पवेलियन लौटे और फिर तीसरी गेंद पर विक्की ओस्तवाल एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन गए। चिराग जानी ने अपने 10 ओवर में केवल 43 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।

अगर ऐसा ही प्रदर्शन आने वाले समय में चिराग जानी का रहा तो ऐसा हो सकता है टीम इंडिया में चिराग जानी का चुनाव भारतीय चयनकर्ता करें। फिलहाल ये तो आने वाला वक्त बताएगा।

चिराग जानी के अलावा इस मुकाबले में उनादकट, प्रेरक और पार्थ ने भी एक-एक विकेट चटकाया।

शेल्डन के शतक की बदौलत सौराष्ट्र ने जीती विजय हजारे ट्रॉफी

मुकाबले में मुंबई द्वारा मिले 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने शेल्डन जैकसन के शतक की बदौलत जीत हासिल की। इस बल्लेबाज ने फाइनल मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी 133 रनों की पारी के दौरान 12 चौके और 5 छक्के लगाए।

फाइनल मुकाबले में एक वक्त ऐसा भी आया जब सौराष्ट्र की टीम भी मुश्किल में दिखाई दी थी। उसके कुल 5 खिलाड़ी 192 रन पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन यहां से चिराग जानी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों पर 30 रन बनाए। उनकी इस सधी हुई पारी की बदौलत सौराष्ट्र की टीम ट्रॉफी जीतने में सफल रही।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में ऐसा नजर आ सकती है टीम इंडिया का प्लेइंग 11, देखें संभावित लिस्ट