क्रिकेट की दुनिया में विस्फोटक बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार कैरेबियाई खिलाड़ी क्रिस गेल खुद को यूनिवर्स वास कहलाना पसंद करते हैं। क्रिस गेल अपने फनी अंदाज के लिए जाने जाने जाते हैं। इस साल पाकिस्तान की फेमस घरेलू क्रिकेट लीग पीसीएल खेलने पाकिस्तान गए हुए थे। जहां पर उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि उनके फैंस की हंसी थमने का नाम नहीं ले रही है।
क्रिस गेल ने स्वीकारा सलवार चैलेंज
Universe Boss takes on the Shalwar Challenge!
Watch to find out how fast Chris Gayle can prep a traditional shalwar. @henrygayle
Watch the full video here: https://t.co/MFrW0EBUhX#HBLPSL6 #MatchDikhao #HBLPSLShalwarChallenge pic.twitter.com/LTVmGoAncv
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 25, 2021
पाकिस्तान क्रिकेट लीग यानी कि पीसीएल ऑफिशियल टि्वटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो में क्रिस गेल सलवार में नाडा डालते हुए दिखाई दे रहे हैं। क्रिस गेल ने सलवार चैलेंज को स्वीकार करते हुए 2 मिनट में सलवार में नाडा डाल कर पहन भी लिया।
सलवार के मालिक को दी मांसाहार से दूर रहने की सलाह
सलवार चैलेंज को पूरा करने के दौरान क्रिस गेल इस बात से हैरान थे कि सलवार किस सख्स की है। सलवार की गोलाई काफी ज्यादा थी और वह जानना चाहते थे कौन सा ऐसा व्यक्ति जिसकी कमर इतनी चौड़ी है। अपने विचलन के दौरान उन्होंने सलवार के मालिक को मांसाहार से दूर रहने की सलाह दी।
इसके अलावा उन्होंने वहां पर मौजूद अन्य लोगों से पूछा कि यह जिसकी सलवार है वह शख्स आखिर खाता क्या है। गौरतलब है कि क्रिस गेल पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेलते हैं। क्वेट्टा ग्लेडिएटर्स की टीम ने पीसीएल का खिताब अपने नाम किया है। वही दो बार टूर्नामेंट की विजेता भी रही है।
डिविलियर्स ने अपनी आल टाइम फेवरेट आईपीएल टीम में टीम में नहीं दी गेल जगह
गौरतलब है कि हाल ही में एबी डिविलियर्स ने अपनी फेवरेट आईपीएल टीम में कई बड़े खिलाड़ियों को दरकिनार किया है। डिविलियर्स द्वारा भारत के खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह को नहीं शामिल किया गया है। जबकि उन्होंने क्रिस गेल को भी अपनी प्लेइंग इलेवन में नहीं लगा दी है।