Chris Gayle के फेयरवेल की तारीख आई सामने, जानें कब और कहां खेलेंगे अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच !

वेस्टइंडीज टीम के सलामी बल्लेबाज Chris Gayle t20 क्रिकेट की जाने-माने खिलाड़ी हैं। मगर उस समय से उनका बल्ला खामोश है। Chris Gayle के बल्ले की खामोशी की वजह अब बढ़ती उनकी उम्र भी बन चुकी है। t20 क्रिकेट में शायद ही उनके जैसा कोई खिलाड़ी हो उनके नाम टी-20 क्रिकेट में अब तक कुल 22 शतक दर्ज हैं। जबकि t20 फॉर्मेट में क्रिस गेल के बल्ले से अब तक 14000 से अधिक रन निकल चुके हैं।

हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। ऐसे में उनके हमवतन ड्वेन ब्रावो ने वर्ल्ड कप में ही संन्यास ले लिया था और इसी दौरान क्रिस गेल ने भी अपने संन्यास की तरफ इशारा किया था जिसकी पुष्टि अब हुई है। क्रिस गेल भी अपना अंतिम मुकाबला घरेलू मैदान पर खेलने की इच्छा प्रकट कर चुके हैं।

जमैका में खेला जाएगा एकमात्र टी-20 मैच

Chris Gayle

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने Chris Gayle की फेयरवेल मुकाबले से संबंधित तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। साल 2022 के जनवरी माह में आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक t20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है।

T20 सीरीज का एकमात्र मुकाबला क्रिस गेल के घरेलू मैदान जमैका स्थित सबीना पार्क में खेला जाना है। ऐसे में हो सकता है कि क्रिस गेल का यह अंतिम टी20 इंटरनेशनल मुकाबला हो।

ये भी पढ़ें- कौन होगा आईपीएल 2022 में अहमदाबाद टीम का कप्तान? ये 3 खिलाड़ी है सबसे प्रबल दावेदार

आईसीसी t20 विश्व कप में किया था निराशाजनक प्रदर्शन

chris gayle

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अनुसार, ऐसा सभी का मानना है कि टी-20 फॉर्मेट के धाकड़ प्लेयर Chris Gayle को उनके घरेलू मैदान पर आखिरी मुकाबला खेलने का मौका मिलना चाहिए। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच साल 2022 के पहले माह में होने वाली सीरीज इसके लिए सबसे मुफीद है।

क्रिस गेल t20 फॉर्मेट में 175 रनों की सर्वाधिक बड़ी पारी खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। मगर पिछले महीने यूएई में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में महज 9 की औसत से पांच मुकाबले खेल पर सिर्फ 45 रन ही बना पाए थे। इसी टूर्नामेंट के दौरान ड्वेन ब्रावो ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद से ही कयास लगने शुरू हो गए थे कि क्रिस गेल भी जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।