क्रिस मॉरिस ने चुनी ऑल टाइम बेस्ट T–20 प्लेइंग 11, धोनी को बनाया कप्तान; देखें पूरी लिस्ट

दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने अपनी ऑल टाइम प्लेइंग इलेवन t20 टीम चुनी है। क्रिस मॉरिस (Chris Morris) की टीम की खास बात यह है कि उनकी टीम में पांच भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जिसमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, वनडे कप्तान रोहित शर्मा, भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली, भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शामिल हैं।

क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने अपनी टीम का कप्तान एमएस धोनी को बनाया है। आपको बता दें कि एमएस धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 संस्करण का पहला वर्ल्ड कप जीता था। जबकि उनकी ही कप्तानी में भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया था।

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए खुद की टीम में खुद को नहीं शामिल किया। इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और पाकिस्तान के एक भी खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह नहीं दी है। क्रिस मॉरिस ने अपनी टीम की ओपनिंग के लिए भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को चुना है।

क्रिस मॉरिस (Chris Morris) की टीम में नंबर तीन पर डिविलियर्स और चार पर कोहली

abd...3 rcb

दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने अपनी टीम में नंबर 3 पर बैटिंग करने के लिए हमवतन खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को जगह दी है।

1462796046 royal challengers bangalore rcb captain virat kohli smashed masterful century snatch much

जबकि नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली को रखा है। मॉरिस की टीम में नंबर पांच पर वेस्टइंडीज के ऑल राउंडर कीरोन पोलार्ड बल्लेबाजी करेंगे। जबकि टीम की कमान संभालने वाले एमएस धोनी नंबर 6 पर फिनिशर की भूमिका में नजर आएंगे। निचले क्रम में बल्लेबाजी के लिए नंबर 7 पर भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नंबर आठ पर सुनील नरेन को जगह दी गई है।

ये हैं क्रिस मॉरिस की टीम के गेंदबाज

1 78

वेस्टइंडीज के सुनील नरेन क्रिस मॉरिस की टीम में एकमात्र स्पिनर गेंदबाज के रूप में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जबकि दक्षिण अफ्रीका के इस ऑलराउंडर ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली, श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और जसप्रीत बुमराह को जगह दी है। यह तीनों खिलाड़ी क्रिस मॉरिस की टीम के गेंदबाजी आक्रमण को धार देते नजर आएंगे।

क्रिस मॉरिस (Chris Morris) द्वारा चुनी गई ऑल टाइम t20 फेवरेट इलेवन इस प्रकार है:

टीम: रोहित शर्मा, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सुनील नरेन, जसप्रीत बुमराह, ब्रेट ली और लसिथ मलिंगा।

ये भी पढ़ें- आकाश चोपड़ा ने चुनी साल 2021 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन टीम, विराट कोहली को नहीं दी जगह, देखें लिस्ट