इस समय सभी देश कोरोना वायरस से जूझ रहे है। इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी देशों में लॉकडाउन लगाया है। वहीं इस बीच अबू धाबी में मॉल और शॉपिंग सेंटर को खोलने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है।
खलीज टाइम्स के मुताबिक, बुधवार को अबू धाबी में मॉल और शॉपिंग सेंटर में सभी सुविधाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक सर्कुलर जारी किया जिसमे कहा गया है कि अबू धाबी सरकार ने कोविद -19 महामारी के प्रभाव को कम करने के साथ आर्थिक गतिविधियों में क्रमिक वृद्धि के लिए योजना बनाई है। आर्थिक विकास विभाग अबू धाबी ने निजी क्षेत्र के साथ मिलकर विकल्प तलाश रहा है। मॉल के फिर से खोलने पर हितधारकों के साथ परामर्श कर रहा है।
वहीं विभाग ने शॉपिंग सेंटर और मॉल को फिर से खोलने के लिए किसी भी तारीख की घोषणा नहीं है बस विभाग ने एहतियाती कदम उठाए जाने का सुझाव दिया है। वहीं इस बात की जानकारी दी है कि यहां पर काम करने का समय दोपहर से सिर्फ 9 बजे तक ही होगा। सिर्फ सुपरमार्केट्स, फार्मेसियों और मनी एक्सचेंज हाउसों को 9 बजे से आधी रात तक संचालित करने की अनुमति होगी। हालांकि, व्यावसायिक गतिविधियों और सेवाओं के प्रतिबंध जिम, सिने हॉल और अन्य मनोरंजन जगह बंद ही होंगी साथ ही यहां पर बैठने की जगह और प्रार्थना कक्ष का उपयोग नहीं करने के लिए कहा जाता है।
.@AbuDhabiDED is consulting with stakeholders on re-opening malls in #AbuDhabi. In line with government plans for a gradual increase in economic activity, the Department is exploring options in collaboration with the private sector. pic.twitter.com/46ny6Rmmgb
— مكتب أبوظبي الإعلامي (@admediaoffice) April 22, 2020
इसी के साथ मॉल और शॉपिंग सेंटर को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि समग्र क्षमता 30 प्रतिशत से अधिक न हो। साथ ही, 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए प्रवेश प्रतिबंधित है। वहीं ये भी आग्रह किया गया है कि वे सामाजिक दूरी बनाए रखें और अनिवार्य रूप से मास्क और दस्ताने पहनें
आपको बता दें, दुनियाभर में कोरोना वायरस से अभी तक 1 लाख से ज्यादा ओगों की मौत हो चुकी है साथ ही 26 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।