कोरोना वायरस के कहर से आज दुनिया का शायद ही कोई देश बचा हो। दुनिया के लगभग सभी देशों में अपने प्रकोप फैला चुके कोरोना वायरस ने अपने तब कई लोगों की जान ले ली है। ऐसे में सभी देश इससे बचने के लिए आए दिन उपाय से भरा एक नया कदम उठा रहे हैं, और कोरोना से बचने की उनकी ये कोशिश लगातार रंग भी ला रही है। दुनिया के इन्ही देशों में एक UAE भी शामिल हैं। जिसने अपने यहां देश में कोरोना को काफी हद तक कंट्रोल किया है। इसके लिए वहां की सरकार अबू धाबी सहित पूरे अमीरात में नेशनल सेनिटाइजेशन प्रोग्राम चलाया था। साथ ही बड़ी तदाद में कोविड19 की जांच करवा रही है।
अबूधाबी से बाहर जाने के लिए नहीं होगी परमिट की जरूरत
Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disaster Committee for the Covid-19 Pandemic, in collaboration with @ADPoliceHQ and @DoHSocial, have announced that citizens and residents may leave Abu Dhabi emirate without a permit. pic.twitter.com/YSVfIbQEDP
— مكتب أبوظبي الإعلامي (@admediaoffice) June 16, 2020
इसी कड़ी में अबूधाबी में फिर से एक हफ्ते के लिए आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया था। इस दौरान किसी भी निवासी को न तो बाहर निकलने की छूट (आपातकालीन को छोड़कर) थी और न ही शहर में आने की, हालांकि अगर किसी की आपातकालीन की स्थिती है तो उसके लिए लोगों को परमिट लेने की आवश्यकता था, लेकिन अब कोविद -19 महामारी से निपटने के लिए अमीरात की एमरजेंसी क्राइसिस और डिजास्टर कमिनिटी ने घोषणा की है कि अब अबु धाबी में किसी भी नागरिकों और निवासियों को शहर छोड़कर जाने के लिए किसी परमिट जरूरत नहीं हैं। यानी अब कोई भी व्यक्ति बिना परमिट के अबू धाबी से बाहर जा सकता हैं।
अबूधाबी में प्रवेश के लिए लेना होगा परमिट
मंगलवार को ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए अथॉरिटी ने कहा कि पुलिस की तरफ से जारी किए गए परमिट अबू धाबी में प्रवेश करने और उसके एरिया यानी अल ऐन और Al Dhafra के बीच यात्रा करने के लिए आवश्यक हैं। इसके अलावा अथॉरिट ने ये भी कहा कि, “प्रत्येक क्षेत्र के भीतर नेशनल सेनिटाइजेशन प्रोग्राम के टाइम टेबल यानी रात 10 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे के बीच अनुरूप करने की अनुमति लेनी होगी।” अबू धाबी के क्षेत्रों में मजदूरों के काम पर इस समय प्रतिबंधित है। अबू धाबी सहित सारे अमीरात में मजदूरो की एंट्री और एग्जिट अभी भी निषिद्ध है।