Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल (कॉमनवेल्थ गेम्स) में भारत की महिला टीम को ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में मेजबान इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीम है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी।
31 जुलाई को पाकिस्तान से होगा आमना सामना
भारत का पहला मैच 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के साथ है। वहीं भारत अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 31 जुलाई को मैच खेलेगा। यह मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्ट में आयोजित होगा। यह भारतीय समय के अनुसार शाम 4.30 बजे से शुरू होगा। क्रिकेट प्रेमी इस मैच का लाइव प्रसारण क्रिकेट प्रेमी सोनी टेन 1 पर देख सकते हैं। इसके बाद 3 अगस्त को भारतीय टीम कैरिबियन टीम के आमने सामने होगी।
हरमनप्रीत कौर होगी भारतीय टीम की कप्तान
Sneh Rana returns as India name their squad for the Commonwealth Games, led by Harmanpreet Kaur 🇮🇳
Read 👉 https://t.co/XoATECbSZv pic.twitter.com/bpzAxRuvkL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 11, 2022
BCCI ने राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा भी कर दी है। हरमनप्रीत कौर राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट के उद्घाटन संस्करण की अगुवाई करेंगी, जबकि भारतीय महिला टीम में स्नेह राणा, हरलीन देओल और तानिया भाटिया की एक बार फिर वापसी हुई है।
अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिचा घोष को रिजर्व में रखा गया
स्नेह राणा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी उल्लेखनीय होगी वह वर्ल्ड कप के दौरान भी शानदार रहीं थी। वह एक चोट का सामना करने के बाद श्रीलंकाई दौरे से चूक गई थी। उनका टीम के साथ जुड़ना टीम के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है।
हाल ही में अच्छे फॉर्म में रहीं रिचा घोष को केवल रिजर्व में रखा है। उन्होंने 14 मैचों में 112 की स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाए हैं। सेलेक्टर्स के इस फैसले की काफी आलोचना भी हो रहीं है। कॉमनवेल्थ गेम्स में ऋचा के साथ सिमरन बहादुर और पूनम यादव टीम इंडिया के लिए रिजर्व खिलाड़ी होंगी।
राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (वीसी), शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राजश्री गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर , जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा
स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋचा घोष, सिमरन बहादुर, पूनम यादव
पाकिस्तान महिला टीम: बिस्माह मरूफ (कप्तान), मुनीबा अली, अनम अमीन, ऐमान अनवर, डायना बेग, निदा डार, गुल फ़िरोज़ा, तुबा हसन, कायनात इम्तियाज़, सादिया इकबाल, इरम जावेद, आयशा नसीम, आलिया रियाज़, फातिमा सना, ओमैमा सोहैली