कांग्रेस पार्टी को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। माना जा रहा है कि जितिन प्रसाद का बीजेपी में शामिल होना उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव से पहले एक बड़ा सियासी उलटफेर है।
जितिन प्रसाद को बीजेपी में शामिल कराने के बाद केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि यूपी की राजनीति में जितिन प्रसाद की भूमिका अहम होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ जितिन प्रसाद ने कहा कि मैंने 7-8 साल में अनुभव किया कि असल मायने में कोई संस्थागत राजनीतिक दल है, वो भारतीय जनता पार्टी है, बाकी दल तो व्यक्ति विशेष और क्षेत्र के हो गए हैं।
I have a three-generation connection with Congress, so I took this important decision after a lot of deliberation. In the last 8-10 years I have felt that if there is one party that is truly national, it is BJP. Other parties are regional but this is national party: Jitin Prasada pic.twitter.com/j3yc31QakL
— ANI (@ANI) June 9, 2021
अपनी बात को जारी रखते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि जिस चुनौतियों और परिस्थितियों का देश इन दिनों सामना कर रहा है, उससे निपटने के लिए अगर कोई उपयुक्त दल है तो वह है भाजपा और कोई उपयुक्त नेता है तो वह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। कांग्रेस में मैं अपने लोगों की सेवा नहीं कर पा रहा था। मुझे उम्मीद है कि बीजेपी के माध्यम से मैं लोगों की सेवा कर सकूंगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें, जिस वक्त से उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कमान प्रियंका गांधी वाड्रा के हाथों में आयी। उस समय यूपी में प्रदेश अध्यक्ष की भूमिका अजय कुमार उर्फ लल्लू को दी गई। माना जा रहा है कि उसी समय से जितिन प्रसाद को यूपी कांग्रेस में तवज्जो नहीं मिल रहा था। इस बात को जारी जितिन प्रसाद ने कई दफा खुले मंच से अपनी नाराजगी व्यक्त की थी। उसी दौरान 2019 में जितिन प्रसाद के बीजेपी में शामिल होने की खबर थी। बाद में जितिन ने खुद कह दिया था कि वह काल्पनिक सवालों का जवाब नहीं देंगे। इसके बाद जितिन प्रसाद को पश्चिम बंगाल का चुनाव प्रभारी बना दिया था।