कांग्रेस के सीनियर नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकि’स्तान में जाकर कुछ ऐसा बयान दे दिया, जो अब मीडिया में सुर्खियों में छा गया है। दरअसल उन्होंने यह दावा किया कि एनआर’सी के मुद्दे पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच मत’भेद है। बता दें, मणिशंकर अय्यर बीते सोमवार को पाकि’स्तान गए थे, जहां पर वे एक डिबे’ट में शामिल हुए थे। इस दौरान पाकि’स्तान के प्रधानमंत्री इम’रान खान के सहयोगी भी मौजूद थे। यहीं पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को लेकर निशा’ना सा’धा।
मणिशंकर अय्यर ने आगे यह भी दावा किया कि एनआर’सी के मुद्दे पर दो लोगों में दरा’र है। मुझे लगता है हमने कई चीजें होते हुए देखी है, जो लोग मुझे पसंद करते हैं उन्हें लगेगा कि यह चीजे अंतरराष्ट्रीय रूप से सही नहीं है और मेरे ख्याल से मोदी जी इसे आसानी से जारी रख सकते हैं।
आपको बता दें यह पहली बार नहीं है, जब मणिशंकर अय्यर ने कोई विवा’दित बयान दिया। इसके पहले भी वह कई बार ऐसा बयान दे चुके हैं, हालांकि इस बार का मामला उनके लिए फजी’हत का कारण बन सकता है। मालूम लूम हो कि इस वक्त देश भर में नागरिकता संशोधन कानून और ए’नआरसी को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है। इसके अलावा राजनीतिक दल भी इस मामले पर एक दूसरे पर आ;रोप-प्रत्या’रोप लगा रहे हैं।
एक तरफ जहां बीजेपी, एनआ’रसी और नागरिकता संशोधन कानून को देश के हित में बता रही है तो वहीं दूसरी तक कांग्रेस इसकी ती’खी आलो’चना कर रही है और इसको वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से कर रही है। फिलहाल अब देखना यह दिलचस्प होगा कि मणिशंकर अय्यर के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता किस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं, लेकिन जिस तरह का बयान मणिशक्कर अय्यर ने दिया है। उससे यह जाहिर है कि आने वाले समय में मीडिया में कई दिनों तक सुर्खियों यह मामला छा’या रह सकता है।