Corona: जन्म लेने के तुरंत बाद ही मां से अलग हुई बेटी, वीडियो कॉल पर आखिरी बार किया चेहरे का दीदार

कोरोना वायरस की म’हामारी ने अब तक कई सारे लोगों की जा’न ले ली है, इसके साथ ही दुनिया भर में कई करोड़ लोग इस वायरस के की च’पेट में है। ऐसे में इसी बीच एक परिवार पर दु’खो का पहाड़ टू’ट पड़ा है। उनके एक तरफ से खुशियां आई और फिर दूसरी तरफ चली गई।

दरअसल अमेरिका में रहने वाली वनेसा कार्डेनस गोंजलेज की फैमिली में कुछ दिनो पहले ही एक प्यारे से बच्चे का जन्म हुआ था। नवंबर महीने की 9 तारीख को वनेसा ने एक हैल्थी क्यूट बच्ची को जन्म दिया था। पूरे परिवार में इस बच्चे की पै’दा होने की खुशियां मनाई जा रही थी। लेकिन उनकी इन खुशियों को किसी की नजर लग गई, क्योंकि इस बच्ची को जन्म देने के 5 दिन बाद ही उसकी मां कोरोना वायरस से पजिटिव पाई गई।

खबरों में बताया जा रहा हैं कि बच्ची की डि’लीवरी करने के दौरान ही उसकी मां कोरोना से सं’क्रमित हो गई थी। nbclosangeles.com की एक रिपोर्ट के अनुसार,  वनेसा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बच्ची को इस वायरस से बचाने के लिए डॉक्टरों ने वनेसा को उनकी बच्ची से अलग कर दिया। अस्पताल में वनेसा का इलाज किया, हालांकि इलाज के दौरान ही हा’र्ट अ’टै’क से उनकी मौ’त हो गई। इस बच्ची के साथ वनेसा ने अपने 2 बेटों को भी हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई है।

बता दें कि मौ’त से पहले ही वनेसा ने अपनी बच्ची का चेहरा वीडियो कॉलिंग पर देखा था। वनेसा को आशा थी की वो कोरोना वायरस के साथ अपनी ल’ड़ाई में जीत हालित कर अपनी बेटी को अपने गले से लगाएंगी, लेकिन फिर उनका हा’र्ट अ’टै’क से नि’धन हो गया है, फिर सभी को हमेशा के लिए छोड़ कर चली गई है। वनेसा के जाने के बाद से अब उस बच्ची का ख्याल उसके पिता रख रहे है।