यूएई में आज जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानें कितने लोग हुए ठीक और कितने सामने आए नए मामलें

यूनाइटेड अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार ( 5 फरवरी 2021) को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है, जिसमें स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बताया हैं कि देश में आज कोरोना वायरस के 3, 251 नए मामले सामने आई है।

इसी के साथ मंत्रालय ने घोषणा है कि देश में कोरोना वायरस के 3, 860 मरीजों की नई रिकवरी भी हुई है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से 14 नए मरीजों की मौ’त भी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से जुड़े सामने आए इन नए मामलों के बाद पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 320,126 हो गई है।

वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजों के रिकवरी के कुल आंकड़े 297,040 तक पहुंच गए है। अब तक पूरे UAE में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 902 पहुंच गई है। इस समय देश में कोरोना वायरस के 22, 184 मामले एक्टिव है।

मंत्रालय ने कहा कि देश भर में नागरिकों और निवासियों के बीच 148,574 से अधिक कोविद -19 के नए टेस्ट किए गए है। UAE में अब तक कुल संख्या 26.5 मिलियन से अधिक कोविड – 19 टेस्ट किए जा चुके हैं।