संयुक्त अरब अमीरात में इन दिनों कोरोना वायरस के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे है, हालांकि UAE कोरोना वायरस के इस कहर से उतनी ही मजबूती से लड़ रहा है जितनी तेजी से ये फैल रहा है।
UEA के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार, 30 सितंबर को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटो के अंदर कोरोना वायरस के 1,100 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया है कि देश में कोरोना वायर के 1,186 नए मरीज रिकवर भी हुई है। जिसके साथ अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 94, 190 हो गई। जिसमें से कुल 83, 724 मामलों की रिकवरी भी हो गई है।
मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस के कारण तीन नई मौ’ते भी हुई, जिसके बाद अब देश में कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल की संख्या बढ़ कर 419 हो गई। पूरे UAE देश में अब तक कुल 9.6 मिलियन से अधिक कोविद -19 के टेस्ट किए गए हैं।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने हाल ही में बताया है कि UAE के अधिकारियों ने सितंबर के पहले 15 दिनों के दौरान कोविद -19 सुरक्षा नियमों का पालन ना करने वाले 24, 894 उल्लंघन कर्ताओं का पता लगाया है। नेशनल क्राइसिस इमरजेंसी एंड डिजास्टर्स मैनेजमेंट अथॉरिटी यानी NCEMA के आधिकारिक प्रवक्ता डॉ. सैफ अल धाहरी ने कहा कि उल्लंघन कर्ताओं की सूची में सबसे ऊपर फेस मास्क ना पहनने वाले लोग है।
डॉ. सैफ अल धाहरी ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, “दुबई में अबू धाबी, शारजाह, अजमान, फुजैराह, उम्म अल क्वैन और रस अल खैमाह के बाद सबसे ज्यादा उल्लंघन कर्ता पाए गए है।” कल यह भी पता चला था कि संयुक्त अरब अमीरात में एक कोविद -19 स्क्रीनिंग सेंटर के दो कर्मचारियों को कई गलत टेस्टिंग सर्टिफिकेट बनाने के लिए गिरफ्तार किया गया है।