UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय की तरफ से रविवार, 24 जनवरी के दिन देश की नई कोरोना रिपोर्ट अपडेट किया गया है। मंत्रालय द्वारा जारी की गई नई रिपोर्ट की जानकारी देते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 3,579 नए मामले सामने आए है, वहीं इसके साथ ही देश में कोरोना से पीड़ित 4166 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है।
मंत्रालय ने काफी भारी मन के साथ बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 9 नए मरीजों की मौ’त भी हुईं है।कोरोना की इस नई रिपोर्ट के जारी के होने के बाद से देश में कुल कोरोना वायरस की संख्या बढ़ कर 277,955 हो गई है, जिसमें अब तक कुल 251,484 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है।
वहीं UAE में अब तक कोरोना वायरस की च’पेट में आकर कुल 792 लोगों ने अपनी जान गं’वा दी है। मंत्रालय ने कहा कि UAE में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 179,117 नए कोविड -19 टेस्ट किए गए है।
UAE ने कोविद -19 के फैलाव का मुकाबला करने के लिए देश के बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग प्रोग्राम चलाए है, जिसके तहत अब तक 24.5 मिलियन से अधिक कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।