पिछले कुछ महीनों से कंट्रोल में रहने के बाद एक बार फिर से UAE में कोरोना वायरस का कहर बरना शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के काफी सारे नए मामले सामने आए है। जिससे देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार को देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। रिपोर्ट को अंपडेट करते हुए मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 427 नए मामले सामने आए है। इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 69, 328 हो गई है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना के 341 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है। इसके साथ ही देश में कोरोना से ठीक होने वाले में लोगों की कुल संख्या 60, 202 हो गई है। मंत्रालय ने भी बताया कि देश में आज कोरोना वायरस से एक भी नई मौ’त नहीं हुई है, ऐसे में UAE के अंदर कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों कि कुल संख्या 379 पर ही टिकी हुई है। वहीं इस समय देश में कोरोना के एक्टिव की कुल संख्या 8, 747 है। मंत्रालय ने भी बताया कि देश में नागरिको और निवासियों के बीच 88,803 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं।
मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने के लिए पूरे देश में कोरोना वायरस की टेस्टिंग का दायरा बढ़ा रहा है। हम अपने इस मिशन के काम पर ज्यादा से ज्यादा जोर दे रहे है। इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर्स ने निवासियों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए बताए गए एहतियाती उपायों का पालन करने के लिए कहा है क्योंकि ये पूरे देश के लोगों की जिम्मेदारी है।