अरब अमीरात में जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानें नए केस और रिकवरी की कुल संख्या

UAE में लगातार कोरोना वायरस के नए मामले घटते बढ़ते रह रहे है। पिछले कई दिनों से लगातार देश में कोरोना वायरस के नए मामले तेजी से बढ़ रहे थे, हालांकि अब रिकवरी होने वाले लोगों की संख्या में पहले के मुकाबले में सुधार देखने को मिल रहा है। बता दें कि UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने मंगलवार ( 22 सितंबर) को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में कोरोना वायरस के 852 नए मामले सामने आए है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि कोरोना वायरस के 939 नए मरीज अच्छे इलाज के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से किसी की भी नई मौ’त नहीं हुई है।

corona virus 1

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 86,447 हो गई है, जिसमें से 76,025 कोरोना वायरस के मरीज अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। वहीं कोरोना वायरस की वजह से अब तक कुल 405 लोगों ने अपनी जिंदगी गं’वा दी है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में नागरिकों और निवासियों के बीच 98,000 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद UAE में कुल मिलाकर 8.8 मिलियन कोविद -19 टेस्ट किए जा चुके हैं। हाल ही में अबू धाबी में पब्लिक स्कूलों के टिचर्स को कोविद -19 वैक्सीन लेने के लिए रजिस्टेशन करने का ओपशन दिया गया था।

बता दें कि इस कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल संयुक्त अरब अमीरात सहित चार अरब देशों में किया जा रहा है। इन स्कूलों के हैडमास्टर को एक आधिकारिक परिपत्र दिया गया है, जिसके तहत वो चाहे तो अपने टिचर्स, स्टाफ और उनके परिवार के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन प्रप्त करने वाले पहली श्रेणी में शामिल कर सकते है।