कुवैत में कोरोना वायरस के केस दिन दो गुने और रात चार गुने तेजी से बढ़ रहे है। कुवैत में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के केस की वजह से सभी कोई परेशान है, कोरोना वायरस के फैलाव के कारण देश में बच्चों के एग्जाम डेट पर पोस्टपॉन्ड कर दी गई है।
कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने देश में आज की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए ये पुष्टि की है कि पिछले 24 घंटों अंदर देश में कोरोना वायरस के 553 नए मामले दर्ज किए गए है। आज के दिन सामने आए कोरोना केस की गिनती में बीते दिन बताए गए केस की तुलना में 183 मामलों की गिरावट आई है, वैसे इन नए केस के साथ अब देश में कोरोना वायरस के मरीजो की कुल संख्या 94, 764 तक पहुंच गई है।
देश की कोरोना रिपोर्ट को अपडेट करते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की वजह से दो और नई मौ’तें दर्ज की गई हैं। जिसके बाद देश में कोरोना वायरस के कारण म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़कर 560 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा कि पिछले 24 घंटों के अंदर देश में COVID-19 से 591 मरीज रिकवर हुए है, रिकवरी की इन नई संख्या के बाद अब कुवैत में कुल रिकवरी के कुल केस की संख्या 84, 995 तक पहुंच गई है।मंत्रालय ने आगे ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 2, 739 नए कोरोना वायरस टेस्ट किए गए है, जिसके बाद कुवैत में नए कोरोना वायरस मरीजो के बारे में पता चला, बता दें कि इन नए कोरोना टेस्ट के साथ ही कुवैत ने देश में कुल कोरोना टेस्ट में 6, 75, 742 तक आंकड़ा छू लिया हैं।
कुवैत की न्यूज एजेंसी KUNA में छपी खबर के अनुसान डॉ अल सनद ने बताया कि इस समय देश में कोरोना वायरस के 94 मरीज ऐसे है जिनका अस्पताल में गहन देखभाल के साथ ईलाज किया जा रहा हैं।