दुबई से लौटे युवक की वजह बिहार का नालंदा बना कोरोना का दूसरा हॉटस्पॉट, 28 लोगों में फैला कोरोना

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में अभी तक कोरोना वायरस की वजह से 500 से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 18 हज़ार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस को लेकर बिहार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

खबर है कि बिहार में 24 घंटों के अन्दर 17 नए मामले सामने आए हैं और ये सभी मामले दुबई से लौटे एक युवक के संपर्क में आने से हुए हैं। दरअसल, बिहारशरीफ के खासगंज मोहल्ले का एक युवक 22 मार्च को दुबई से दिल्ली आया और फिर पटना पहुंचा। वहीं सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए वो बिहार में बिना टेस्ट करवाए घर पर ही रहा और उसके बाद वो अपने ससुराल भी गया। वहीं 22 मार्च को यहां पर कोरोना के पहले मामले की पुष्टि हुई थी।

वहीं इसके बाद इस युवक के दुबई से आने की जानकारी मिली।तब उसका टेस्ट करवाया गया तब 11 अप्रैल को पता चला कि ये युवक कोरोना पॉजिटिव है और इस बात की पुष्टि सरकार के स्वास्थ्य विभाग के मुख्य सचिव संजय कुमार ने की है ।

इस युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए सभी संभावितों को क्वारेंटाइन में रखकर जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद 17 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसमें से 7 महिला और 10 परुष हैं। वहीं अब कोरोना की पुष्टि होने के बाद नालंदा के सभी मरीजों को इलाज के लिए कोरोना वार्ड में रखा गया है और अब तक यहाँ पर कोरोना के 28 मामले हो चुके हैं। जिसके बाद अब नालंदा बिहार में कोरोना का दूसरा हॉटस्पॉट बन गया है।

आपको बता दें, देश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी राज्यों को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है इससे पहले पीएम ने देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन करने का ऐलान किया था।