चीन के वुहान में खत्म हुआ लॉकडाउन, यहीं से हुई थी कोरोना वाय’रस की शुरुआत

New Delhi: आज जहां पूरी दुनिया कोरोना वायरस के फैलते प्रकोप से परेशान और हैरान है। वहीं कोरोना वायरस की जन्मभूमि चीन वुहान में 76 दिनों का लॉकडाउन खत्म हो चुका है। चीन का ये वुहान ही वो जगह है जहां पर कोरोना वायरस ने जन्म लिया और आज पूरी दुनिया को परेशान करके रखा है।

कोरोना वायरस के कारण चाइना के बुहान सीटी को पिछले 11 हफ्तों से लॉकडाउन में रखा गया था। चीन में अपना प्रकोप फैलाने के बाद कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे अपना आतं’क मचा शुरू कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार चाइना में कोरोना वायरस के 82 हजार केस अकेले वुहान के थे।खैर चीन ने वुहान में लगे अपने लॉकडाउन को समाप्त कर दिया है, कोरोना वायरस संकट के मूल केंद्र के रूप पहचाने जाने वाले वुहान को 76 दिनों के बाद लॉकडाउन से आजादी मिल जाएगी वुहान के बॉर्डर फिर से खुल जाएगे। लेकिन अभी काफी समय तक शहर के कुछ बैन लगे रहेंगे।

Background 6 5

क्योंकि अधिकारियों ने पहले ही चेता’वनी दी कि आगे चलकर भी कोरोना वाय’रस के संक्र’मण का ख’तरा बना रहेगा। बुधवार को स्वस्थ निवासियों और विजिट करने वाले लोगो को आखिरकार बुहान के हुबेई प्रांत की राजधानी छोड़ने की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही आज बुहान में ट्रेनों और फ्लाइट की सेवा को फिर से शुरू कर दिया जाएगा।

एक ओर जहां चीन ने बुहान पर लगा लॉकडाउन खत्म कर दिया है, वहीं पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का फिर से पैदा हो गया है। बता दें कि अब तक पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 14,52,378 केस सामने आए है। जिसमें से 3,08,757 लोग कोरोना वायरस के चपेट से ठीक होकर स्वस्थ हो गए है। वहीं 83,615 लोगों ने कोरोना वायरस के चलते अपनी जा’न से हाथ धो दिया है। वही अगर भारत की बात करे तो भारत में कोरोना वायरस के कुल आंकड़े 4 हजार के पार पहुंच गेए है।