दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अमीरात में भारतीय कामगारों की मदद के लिए उठे हाथ, FREE TICKET उपलब्ध करा रहे हैं ये लोग

ज्यादातर देश इस समय कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है और इस लॉकडाउन की वजह से भारत के लाखों नागरिक विदेशों में फंसे हुए हैं जिन्हें वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदेमातरम् मिशन शुरू किया है। वहीं इस मिशन के तहत दुबई, अबूधाबी समेत पूरे यूएई में कुछ परोपकारी और मददगार लोग आगे आकर भारत जाने के लिए जरूरतमंद भारतीय कामगारों को मुफ्त टिकट के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है।

दरअसल, लॉकडॉन के कारण कई लोग यूएई में फंसे हुए हैं। वहीं वंदेमातरम् मिशन के तहत यूएई में स्थित परोपकारी और व्यापारियों द्वारा उन भारतीयों को मुफ्त टिकट की पेशकश की है, जो अपने देश जाना चाहते हैं लेकिन उनके पास फ्लाइट का किराया देने का पैसा नहीं है। वंदेमातरम् मिशन के तहत विदेशों से भारत आने वाली फ्लाइट का किराया Dh700 से Dh750 है। वहीं ये मुफ्त टिकट उन लोगों को दिए जा रहे जो लोग यूएई में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की वजह से अपनी नौकरी खो चुके हैं या फिर किसी बीमारी से ग्रस्त हैं। और उनका अपने देश लौटना बहुत ही जरुरी है।

 धनंजय दातार
धनंजय दातार

मलयालम कम्युनिकेशंस लिमिटेड और उसके मलयालम स्टेशन (कैराली टीवी और कैराली न्यूज़) ने, जो लोग टिकट नहीं खरीद सकते और अपने देश भारत लौटना चाहते हैं उनके लिए इन्होने 1,000 मुफ्त टिकट की पेशकश की है। मुफ्त टिकट पाने के लिए आपको  (freeticket@kairalitv.in) पर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं।

1 46

इसी के साथ भारतीय व्यवसायी धनंजय दातार, अल आदिल ट्रेडिंग कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, ने भी 300 टिकट दे रहे हैं। वह नामों के लिए भारत के महावाणिज्य दूतावास (CGI) के साथ संपर्क कर रहा है। वहीं उन्होंने इस मदद को लेकर कहा है कि “यह वह समय है जब हमें एक समुदाय के रूप में उभरने की जरूरत है,” मुफ्त टिकट पाने के लिए आप (pravasiwelfareforum.com) पर आवेदन करा सकते है साथ ही 055-1025611 पर कॉल भी कर सकते हैं।

आपको बता दें, विदेशों से भारत आने वाले कई भारतीय नागरिकों ने दूतावास में भारत आने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। और अभी तक कई सारी फ्लाइट के जरिये विदेशों में फंसे भारतीय नागरिक अपने देश आ चुके हैं।