New Delhi: UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार के दिन देश की नई कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। नई रिपोर्ट की घोषणा करते हुए स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बताया कि देश में आज के दिन कोरोना वायरस के 3,432 नए मामले सामने आए है।
जिसके बाद अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2, 49, 808 हो गई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 3,118 नए मरीजों की रिवकरी भी हो गए है, इन नए कोरोना रिकवरी मामलों के साथ देश में कोरोना वायरस की रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2, 22, 106 तक पहुंच गई है।
آخر الإحصائيات حول إصابات فيروس كوفيد 19 في الإمارات
The latest update of Coronavirus (Covid 19) in the UAE#نلتزم_لننتصر #التزامك_حياتك#ملتزمون_يا_وطن#كوفيد19#وزارة_الصحة_ووقاية_المجتمع_الإمارات#we_commit_until_we_succeed #covid19#mohap_uae pic.twitter.com/XK2U3roYuI
— وزارة الصحة ووقاية المجتمع الإماراتية – MOHAP UAE (@mohapuae) January 16, 2021
मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से आज 7 नए मरीजों की भी मौ’त हुई है। इस समय देश में कोरोना की वजह से म’रने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 740 है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 1, 51, 096 से ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद ही इन नए मरीजो के बारे में पता चला है। इसके साथ ही देश भर में अब तक कुल 23 मिलियन से अधिक कोविड- 19 टेस्ट किए जा चुके हैं।
इससे पहले शनिवार के दिन कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अबू धाबी ने एहतियाती उपाय के रूप में स्कूलों के लिए तीन और हफ्तों तक दूरस्थ शिक्षा को बढ़ाया है। इसके साथ ही अबू धाबी की एमर्जन्सी, क्राइसस और डिजास्टर कम्यूनिटी ने शैक्षणिक कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों से कोविद के खिलाफ चल रहे टीकाकरण करने का आग्रह किया है। पब्लिक सेफ्टी को बढ़ाने के लिए, दुबई मीडिया ऑफिस ने गुरुवार को एक सलाह जारी की जिसमें सामाजिक समारोहों और शादी के रिसेप्शन के लिए एहतियाती उपायों को दोहराने का अग्रह किया है।