सच्चा प्यार: मौ’त भी नहीं कर पाया दोनों को एक दूसरे से अलग, पति-पत्नी की एक साथ निकली अर्थी

New Delhi: कहते है प्यार अगर सच्चा हो तो मौ’त में प्यार करने वालों को कभी अलग नहीं कर सकती है। हाल ही में ऐसा ही एक अनोखा किस्सा मुरैना जिले के कैलारस इलाके में देखने को मिला है। यहां पर प्यार को नजारा देखने को मिला वो नजारा आमतौर पर फिल्मों या टीवी सीरियल में देखने को मिलता है। दरअसल यहां पर लोगों को पति पत्नी का अमर प्रेम का एक ऐसा किस्सा देखने को मिला जिसे लोगों ने पहले सिर्फ फिल्मों में ही देखा था। इस इलाके के जिस घर में पति अपनी पत्नी को साथ लेकर आया था, आज उसी घर के आंगन से दोनों की अर्थी एक साथ उठी। पति पत्नी का ये प्यार देख वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गई थी।

जिला मुरैना के गांव चमरगवा के निवासी भागचंद जाटव अपनी 85 साल की उम्र में बीमारी की वजह अस्पताल में भर्ती थे। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान 85 साल के भागचंद जाटव की मौ’त हो गई। वहीं भागचंद जाटव की मौ’त के 2 घंटे बाद में गांव में उनकी पत्नि छोटी बाई ने अपने प्राण त्याग दिए। वहीं जब भागचंद जाटव के बेटा अस्पताल से पिता का शव लेकर गांव पहुंचे उन्होंने देखा घर में उनकी मां ने भी अपना दम तोड़ दिया । जिसके बाद बेटे ने अपने माता – पिता दोनों का अंतिम संस्कार एक साथ किया।

घर के आंगन में ही मिस्टर भागचंद जाटव और मिसेस भागचंद जाटव की अर्थी सजाई गई, और उठाई गई। इसके बाद चिता पर भी उन्हें एक साथ लेटा कर जलाया गया। वहीं अपने माता – पिता की मौ’त पर उनके बच्चों का कहना है कि इस उम्र में भी वो दोनों हमेशा एक दूसरे के साथ कही भी जाया करते थे, फिर चाहे वो शादी हो या कोई पार्टी दोनों अपनी जोड़ी को साथ लेकर ही घर से निकलते थे।