निर्भ’या केस से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल कोर्ट ने चारों दो’षियों के खिलाफ एक नया डे/थ वा’रंट जारी कर दिया है। इन चारों दो’षियों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फां’सी दी जाएगी। बताते चले कि इसके पहले दोषी मुके’श की दया याचिका को राष्ट्रपति ने खारि’ज किया था।
इस मामले में जब मीडिया ने निर्भया की मां आशा देवी से प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि जब तक दो’षियों को फां’सी नहीं जाती। तब तक मेरी बेटी को न्या’य नहीं मिलेगा। मुझको पिछले सात साल से तारीख पर तारीख दी जा रही है। मालूम हो कि, निर्भ’या के’स में दो’षी मुकेश की दया याचि’का को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खा’रिज कर दिया था।सू’त्रों के मुताबिक यह खबर सामने आ रही है कि दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने मुकेश की दया याचिका खारि’ज करने की सिफा’रिश गृह मंत्रालय को भेजी थी। इसके बाद राष्ट्रपति दया याचिका का फैसला लेने में ज्यादा समय नहीं लगाते हुए याचि’का को खा’रिज कर दिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें, इसके पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने भी बीते बुधवार को मुकेश की दया याचि’का को खा’रिज कर दिया था। न्यायाधीश मनमोहन और संगीता ढींगरा सहगल की अध्यक्षता वाली अदालत की एक खंड’पीठ ने याचिकाकर्ता मुकेश के वकील से ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटख’टाने को कहा। इसके साथ हाल ही में हुए घटनाक्रम से अवगत कराने की बात भी कहीं।
गौरतलब है कि नि’र्भया केस के मामले में आरोपियों के फां’सी की तारीख टलने से निर्भ’या के माता-पिता काफी नारा’ज हुए थे। वे इसको लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार पर भी नि’शाना सा’धा था और कहा था कि दोनों सरकारों की खीं’च’तान की वजह से निर्भ’या को न्याय नहीं मिल रहा है। दिल्ली की सरकार तब तक सोई रही। जब तक हम लोग खुद आगे नहीं बढ़े। निर्भ’या की मां आशा देवी ने यह भी कहा था कि दोनों सरकारें इस पूरे मामले में गंभी’र नजर नहीं आ रही है और अपने अपने फायदे के लिए इस गं’भीर मामले का मजाक नहीं बनाए।
हालांकि बाद में निर्भ’या के दोषि’यों को फां’सी देने में हो रही देरी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता अरविंद केजरीवाल ने बयान दिया । उन्होंने मीडिया से किए गए बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार के अ’धीन आने वाली सभी कामों को कुछ ही घंटे में पूरा कर लिया गया है। हमने इस पूरे मामले में किसी भी काम में देरी नहीं की है। हम चाहते हैं कि दोषि’यों को जल्द से जल्द फां’सी की सजा दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि निर्भ’या की मां को कोई गुम’राह कर रहा है।