WTC Final: टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली जगह और कौन बना कप्तान

मौजूदा समय में पूरी दुनिया में भारत की सरजमीं पर खेली जा रही प्रतिष्ठित इंडियन प्रीमियर लीग की गूंज सुनाई दे रही है। इसी बीच जून महीने में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपनी स्क्वायड का ऐलान कर दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड में ही एसएस सीरीज के शुरुआती दो मैच भी खेलेगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय क्रिकेट टीम की कड़ी चुनौती होगी। फाइनल मुकाबला इंग्लैंड स्थित ‘द ओवल’ में 7 जून से खेला जाना है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहले संस्करण में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों मिली थी हार

आपको बताते चलें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पहले संस्करण के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड की टीम ने हराकर ट्रॉफी जीती थी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन दो टीमों को प्रवेश मिलता है जो पॉइंट्स टेबल में टॉपर होती है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे संस्करण में एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले पायदान पर थी तो भारतीय टीम दूसरे नंबर पर थी। ऐसे में दोनों टीमों को WTC के फाइनल मुकाबले में उतरने का मौका मिल रहा है।

डेविड वॉर्नर जगह बचाने में रहे कामयाब

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

इस टीम में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। मौजूदा समय में वह अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं फिर भी वह अपना स्थान बचाए रखने में कामयाब रहे हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए मैथ्यू रेनेसा और एलेक्स कैरी के अलावा जोश इंग्लिश ने भी टीम में जगह पाने में कामयाबी हासिल की है। दूसरी तरफ भारत दौरे पर कुछ दिनों पहले चार टेस्ट मुकाबले खेलने आई ऑस्ट्रेलिया के लिए टॉड मर्फी ने शानदार प्रदर्शन किया था ऐसे में वह भी टीम में शामिल।

WTC 2023 के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर।

ये भी पढ़ें :WTC फाइनल में ऐसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया, सरफराज खान को मिल सकता है मौका, देखें लिस्ट

इन खिलाड़ियों को नहीं दी गई जगह

भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने हरफनमौला माइकल नेसर, स्पिन गेंदबाज मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्वेपसन, पीटर हैंड्सकॉम्ब और कैमरून बैनक्रॉफ्ट को टीम में जगह नहीं दी है।

झाय रिचर्डसन और लांस मॉरिस विभिन्न कारणों के चलते चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। रिचर्डसन ने कुछ समय पहले हैमस्ट्रिंग की सर्जरी करवा चुके हैं। जबकि मॉरिस पीठ की चोट से जूझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें :WTC : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया हुई मजबूत, भारतीय टीम की बढ़ी मुश्किलें