T20 WC: आकाश चोपड़ा ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, बाबर आजम कप्तान, एक भी भारतीय शामिल नहीं, देखें लिस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने आईसीसी T20 विश्वकप समाप्त होने के बाद अपनी पसंदीदा T20 प्लेइंग इलेवन चुनी है। मौजूदा समय में क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आने वाली आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम का कप्तान t20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले पाकिस्तान के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बाबर आजम को चुना है बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए छह मुकाबलों में 303 रन बनाए थे।

किसी दूसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर थे उन्होंने सात मुकाबले खेलते हुए 289 रन बनाए थे। डेविड वॉर्नर को आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के साथ अपनी टीम में पारी की शुरुआत करने के लिए चुना है। आकाश चोपड़ा ने अपनी इस बेस्ट T20 प्लेइंग इलेवन में एक भी भारतीय खिलाड़ी को जगह न देकर सबको चौंका दिया है।

टीम के ओपनरों के बारे में ये है आकाश चोपड़ा की राय

batler top

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात करते हुए कहा, ” मैंने जोस बटलर को चुना है और वह मेरे विकेटकीपर भी हैं. उन्होंने लगभग 90 के औसत और 151 के स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ शतक, मुझे लगा कि यह टूर्नामेंट की पारी थी।

पड़ोसी सोच रहे होंगे कि बाबर या रिजवान उनके साथ आ सकते हैं, लेकिन उनमें से कोई भी नहीं है. मैंने डेविड वॉर्नर को चुना है. उन्होंने 48.2 की औसत से146 के स्ट्राइक रेट से 289 रन बनाए. और यही वह जगह है जहां मुझे लगता है कि पाकिस्तान के दो सलामी बल्लेबाज चूक रहे हैं, क्योंकि उनकी स्ट्राइक रेट बहुत कम है।”

नंबर 3 पर बाबर आजम को मौका, रिज़वान को सॉरी

babar azam rizwan tr 1

मैंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए बाबर आजम को चुना है. सॉरी रिजवान, मैं आपके लिए महसूस करता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि आप नंबर 3 पर प्रबंधन नहीं कर पाएंगे. बाबर थोड़ा ज्यादा क्लास के हैं और वह मेरे कप्तान भी हैं. बाबर ने 60 के औसत से 126 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं।”

यह खिलाड़ी देंगे मध्यक्रम को मजबूती

eden markram south africaपूर्व भारतीय
बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने श्रीलंका के बल्लेबाज चरिथ असलांका को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए टीम में जगह दी. साथ ही श्रीलंकाई बल्लेबाजी उन्होंने जमकर तारीफ करते हुए भविष्य का सितारा बताया है। जबकि आकाश चोपड़ा ने नंबर 5 पर साउथ अफ्रीका के एडेन मार्कराम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है।

यह हैं आकाश चोपड़ा की टीम के हरफनमौला खिलाड़ी

moen

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में मोइन अली और डेविड विसे को बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी है। उन्होंने मोइन अली और डेविड विसे को वर्ल्ड कप में शानदार करने की बदौलत अपनी टीम में शामिल करते हुए कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। डेविड विसे इस टूर्नामेंट में बड़ी टीमों के खिलाफ काफी अच्छा खेले हैं। और अपने साथ काफी एक्सपीरियंस लेकर आए हैं।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ” उसके बाद मैंने मोईन अली को रखा है. उन्होंने 46 के औसत और 131 के स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए. उन्होंने सात विकेट लिए और इकोनॉमी 5.5 थी.उनका योगदान अद्भुत रहा है. उसके बाद, मैंने डेविड विसे को चुना है. उन्होंने 45 की औसत और 127 के स्ट्राइक रेट से 227 रन बनाए हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने 7.4 की इकोनॉमी से छह विकेट लिए हैं. मुझे उनके बारे में जो चीज पसंद है वह है अनुभव. छोटी टीम के खिलाड़ी के लिए बड़ी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता है।”

ये है आकाश चोपड़ा की बॉलिंग ब्रिगेड

zampa 2

आकाश चोपड़ा ने अपनी इस बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड, एडम जांपा और एनरिक नोकिया को जगह दी है। इन चार गेंदबाजों को को को टीम में शामिल करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर गेंदबाज एडम जांपा ने वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है तो वही ट्रेंट बोल्ट ने अपनी स्किल में काफी सुधार किया है।

ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने पर आकाश चोपड़ा ने जताई नाराजगी, बोले- सेलेक्शन में भी संदेह था

आकाश चोपड़ा द्वारा चुनी गई बेस्ट टी20 वर्ल्ड कप प्लेइंग XI:

टीम: जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर, बाबर आजम (कप्तान), चरिथ असलांका, एडेन मार्कराम, मोइन अली, डेविड विसे, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट, जोश हेजलवुड और एनरिक नॉर्किया।