साल 2021 के खत्म होने में 2 हफ्ते से भी कम का समय बचा है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का चुनाव किया है। मगर हैरान करने वाली बात यह है उनकी सर्वश्रेष्ठ बॉलर की लिस्ट में मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे भारतीय खिलाड़ी नहीं शामिल हैं। तो फिर किससे आकाश चोपड़ा ने चुना है साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज आइए जानते हैं आगे।
शाहीन अफरीदी को बताया नंबर 1
क्रिकेटर से कमेंटेटर बनने वाली आकाश चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ पांच गेंदबाजों के नाम दर्शकों के साथ साझा किए हैं। उनकी इस लिस्ट में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी पहले नंबर पर शाहीन अफरीदी ने साल 2021 में नो टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 17 पारियों में 47 विकेट लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने दुनिया के कई बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। और इनकी घातक गेंदबाजी से दुनिया के बल्लेबाज परिचित भी हैं। पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज अपने पहले ही ओवर में विकेट चटकाने के लिए प्रसिद्ध है बीते आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में इन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को सेमीफाइनल तक पहुंचाया था जहां पर पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी मात का सामना करना पड़ा था।
इन दो भारतीय खिलाड़ियों को भी दी जगह
क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने अपने पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में 2 टीम इंडिया के गेंदबाजों को भी रखा है। उनकी इस लिस्ट में आर अश्विन और मोहम्मद सिराज शामिल हैं। अश्विन ने साल 2021 में बेहतरीन बोलिंग की है। उन्होंने इस दौरान आठ टेस्ट मैच खेलकर 52 विकेट लिए हैं।
अश्विन भारतीय पिचों पर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी फसाना जानते हैं और उनकी कैरम बाल किसी भी बल्लेबाज को मुश्किल में डाल देती हैं। दूसरी तरफ अगर सिराज की बात करें तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक मैच जिताऊ प्लेयर के तौर पर उभर कर सामने आए हैं।
मोहम्मद सिराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बीती टेस्ट सीरीज में काफी दमदार गेंदबाजी की थी। मोहम्मद सिराज ने साल 2021 में आठ टेस्ट में 25 विकेट अपने नाम किए थे। भारतीय टीम को शुरुआती सफलता दिलाने के मामले में सिराज अन्य गेंदबाजों से काफी आगे हैं।
भारतीय गेंदबाजों के साथ दो इंग्लैंड के गेंदबाज भी यह शामिल
फेमस कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने साल 2021 के पांच सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों की सूची में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी को सबसे ऊपर रखा है तो वही इंडिया के 2 गेंदबाजों को भी अपनी लिस्ट में जगह दी है। भारत से आर अश्विन और सिराज आकाश चोपड़ा के पांच गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं।
इसके अलावा आकाश चोपड़ा ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को भी अपनी इस लिस्ट में जगह दी है। उन्होंने जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिंसन को अपनी लिस्ट में रखा है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने साल 2021 में इंग्लैंड की तरफ से साल 2021 में सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 टेस्ट भी खेले हैं। जबकि ओली रोबिसन साल 2021 में पांच टेस्ट खेलकर 28 विकेट लेकर क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों को हैरानी में डाल दिया था।