भारतीय क्रिकेट टीम को तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के पहले मैच में मोहाली के पीसीए स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के हाथों 4 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मुकाबले में 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद भी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के हाथों घरेलू मैदान पर पहला T20 मुकाबला गंवा चुकी है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग काफी खराब रही। जिसका खामियाजा टीम को हार से चुकाना पड़ा।
टीम इंडिया की गेंदबाजी और फील्डिंग रही खराब
आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती बल्लेबाजों से लेकर आखिरी के बल्लेबाज तक भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहे। विपक्षी टीम के बल्लेबाजों ने भारतीय टीम के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। उन्होंने आस्ट्रेलिया की जीत का आधार पावर प्ले में ही बना लिया था।
भारतीय टीम ने फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की कई कैच टपकाये। जिसका सारा फायदा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को मिला और भी आसानी से मुकाबले में जीत दर्ज करने में सफल रहे। भारत की हार के बाद ट्विटर पर क्रिकेट फैंस कप्तान रोहित शर्मा को निशाने पर ले रहे हैं और इनमें से कई फैंस रोहित को कप्तानी से हटाने की मांग भी कर रहे हैं।
यहां पर देखें; फैंस के रिएक्शन
@ImRo45 bhai aab captaincy chod hi do…aur captaincy aapki bas ki nehin…take some rest and go for some vacation with your family.
— Nirakar Pradhan (@nirakar1987) September 20, 2022
BHAI ROHIT SHARMA KO CAPTAINCY SE NIKLOO AAAGHEVWYSGSHSH
— • (@nhihorhahyrr) September 20, 2022
#RohitSharma Well Captaincy @ImRo45 aap ek bar galti kre to smjh aata hai lekin aap bar bar whi galti kre ye smjh se pre hai. #umeshyadav #HardikPandya
— Vivek Kumar (@Vivekkumar85799) September 20, 2022
Petition to boycott ipl bullies. Seriously i have no confidence in harshal patel and bhuvi. They both are below average. Pathetic bowling and very bad captaincy. Why bhuvi for 19? Why no umesh even 2overs remaining? chahal ko kya hua hai? #INDvsAUS #bhuvneshwarkumar #Australia
— Backfire (@normiesindhi45) September 20, 2022
Miss you @msdhoni and your captaincy. You should be the Indian team coach @BCCI
— Shreyans (@shreyans_7) September 20, 2022
Agree or Agree but Rohit Sharma is Worst Indian Captain ever in T20I !!!!!
Guy could defend 180+ vs Pakistan & 170+ vs Sri Lanka & 200+ vs Australia in 3 consecutive matches. Clueless captain.#SackRohit
— Ammar (@its__ammar) September 20, 2022
No Stoinis, Warner and Marsh in Australia’s batting and still they managed to chase against the Rohit Sharma led Indian team.
Poor Captaincy— Biiishh (@BobbyLalll) September 20, 2022
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारतीय टीम को पहले टी20 मुकाबले में 4 विकेट की कड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम गेंदबाजी और फील्डिंग के क्षेत्र में लाचार नजर आई। टीम के गेंदबाजों ने भर भर के रन लुटाए जबकि गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की कैच छोड़कर उन्हें रन बनाने का मौका दिया।
ऐसे में कंगारू बल्लेबाजों ने मौके को लपकती हुई आराम से 209 रनों के लक्ष्य को प्राप्त किया। दूसरी तरफ भारत की इस हार से उसकी चौतरफा आलोचना हो रही है। क्योंकि टीम इंडिया इस मुकाबले में 200 से अधिक रन बनाने के बाद भी लक्ष्य का बचाव नहीं कर पाई।