New Delhi: UAE के सबसे अमीर शहर दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के बहुत बड़ी फिल्ड में अस्पताल का उद्दघाटन किया। दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में इस फिल्ड अस्पताल का उद्दघाटन करते हुए दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने इसका पूरा दौरा किया। जिसकी कई सारी तस्वीरों की एक सीरीज सोशल मीडिया पर इस समय बहुत ही तेजी से वायरल हो रही हैं।
तस्वीर में आप देख सकते हैं कि अस्पताल का दौरा करने के दौरान क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने कोरोना वायरस से बचाव के सारे एतिहात निर्देश को फॉलो किया। इन तस्वीरों क्राउन प्रिंस शेख हमदान मुंह पर माक्स और हाथों में दस्ताने पहने हुए हैं, इसके साथ ही उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया।इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में शेख हमदान मेडिक्स के साथ बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए दूरी बनाकर उनसे बात रहे है।
حمدان بن محمد: افتتحت اليوم المستشفى الميداني في مركز دبي التجاري العالمي…نُعزز قدراتنا باستمرار في ظل الأزمة الصحية العالمية الحالية، والحمدلله الوضع الصحي مستقر بفضل دعم القيادة الكبير وجهود جميع الجهات والتزام كل أفراد المجتمع. pic.twitter.com/NDT4K0vxoJ
— Dubai Media Office (@DXBMediaOffice) April 18, 2020
बता दें कि ये खबर पहले दी जा चुकी थी कि दुबई के फेमस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को एक बहुत ही बड़े अस्पताल में बदल दिया जाएगा। इसके साथ ही ये भी कहा गया था कि इस अस्पताल में 3000 से ज्यादा मरीजों के इलाज करने की शक्ति है। इस बड़े अस्पताल को सही से चलाने के लिए बिजनेस सेंटर में कई इम्पोर्टेंट फेसिलिटी और शैप चैंज किए गए है।
UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के 477 नए मामलों की घोषणा की। जिसके साथ UAE में कोरोना वायरस की कुल संख्या 6,302 हो गई है। जिसमें 1,188 कोरोना वायरस मरीज पूरी तरह से रिवकर हो गए है। वहीं UAE में मरने वालों की संख्या 37 हो गई है।
कोरोना वायरस के मामलों का जल्द पता लगाने के लिए UAE ने 14 ड्राइव-थ्रू टेस्ट फेसिलिटी ओपन की हैं, जो रोज़ाना सैकड़ों लोगों को टेस्ट बिना स्वास्थ्य सेवा के सीधे संपर्क में आए सकता हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश भर में लगाए गए नई ड्राइव-थ्रू टेस्ट फेसिलिटी से हर दिन 7,100 लोगों का टेस्ट किया जा सकता है। देश में अब हर दिन 10,000 कोरोना वायरस टेस्ट करने की क्षमता है।