आईपीएल (IPL 2023) में आज खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) की टीम ने मुंबई इंडियंस (MI) को 7 विकेट से हरा दिया है। मुंबई की टीम ने चेन्नई के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में सीएसके की टीम ने अजिंक्य रहाणे के दमदार अर्धशतक और ऋतुराज गायकवाड की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत 1.5 ओवर शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेलकर 2 में जीत हासिल कर चुकी है।
जबकि मुंबई इंडियंस की टीम 2 मुकाबले खेलकर दोनों में हार का मुंह देख चुकी है। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ऋतुराज गायकवाड 40 रन और अंबाती रायडू 20 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई इंडियंस के लिए इस मुकाबले में पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने एक-एक विकेट लिया।
अजिंक्य रहाणे की ताबड़तोड़ फिफ्टी
मुंबई इंडियंस द्वारा मिले लक्ष्य का पीछा करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने कन्वे बिना रन बनाए ही पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरी अजिंक्य रहाणे ने मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक लगाया।
उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 27 गेंदों पर 225 के स्ट्राइक से 7 चौके और 3 लंबे लंबे छक्के लगाएं। इस दौरान उनके बल्ले से 61 रनों की पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 26 गेंदों पर 28 रनों का योगदान दिया।
Mi के लिए कोई भी बल्लेबाज नहीं खेल पाया बड़ी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने 21 गेंदों पर पांच चौके लगाकर 32 रनों की पारी खेली।
टिम डेविड ने अपनी 31 रनों की पारी के दौरान एक चौका और दो छक्के लगाए। तिलक वर्मा ने 18 गेंदो पर दो चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने 22 रन की पारी खेली। रितिक शौकीन 18 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि, मुंबई के लिए इन बल्लेबाजों ने अपनी पारियों को बड़ी पारियों में तब्दील नहीं किया।
CSK के रवींद्र जडेजा रहे सबसे सफल गेंदबाज
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 3 विकेट स्टॉर ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के खाते में गए। जबकि तुषार देशपांडे और सैंटनर ने 2-2 विकेट चटकाए। सिसंडा मंगला को 1 सफलता मिली। टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 1 ओवर गेंदबाजी की और उस ओवर में उन्होंने कुल 10 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: पंजाब के खिलाफ राजस्थान ने आर अश्विन से क्यों करवाई ओपनिंग? कप्तान संजू सैमसन ने खोला राज