आईपीएल (IPL2023) का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) और गुजरात टाइटंस(GT) के बीच अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले की पहली पारी में गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 214 रन लगाएं।
ऐसे में जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 215 रन बनाने होंगे। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली गुजरात टाइटंस के लिए सर्वाधिक 96 रन सुदर्शन के बल्ले से निकले।
उन्होंने आठ चौके और छह छक्के लगाकर टीम के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, वह अपना शतक नहीं पूरा कर पाए लेकिन टीम को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अपना भरपूर योगदान दिया।
साईं सुदर्शन और रिद्धिमान साहा ने खेली गुजरात के लिए शानदार पारियां
आपको बताते चलें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले के लिए आज का दिन रिजर्व किया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की टीम साईं सुदर्शन के 96 रन और रिद्धिमान साहा के 54 रनों की बदौलत मुकाबले में 214 रन बनाने में कामयाब रही।
सलामी बल्लेबाज और मौजूदा सीजन में तीन शतक लगाने वाले शुभ्मन गिल ने टीम के लिए 39 रनों का योगदान दिया जबकि हार्दिक पांड्या ने कप्तानी पारी खेलते हुए नाबाद 21 रन बनाए।
काफी महंगे साबित हुए हैं चेन्नई के गेंदबाज
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम की उम्मीदों पर उसके ही गेंदबाज खरे नहीं उतरे। सीएसके के गेंदबाजों ने भर -भरकर रन लुटाए। चेन्नई की तरफ से मुकाबले में तुषार पांडे ने 4 ओवर में 56 रन दिए।
दूसरी तरफ मैथीशा पथिराना ने चार ओवर में 44 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए। जबकि दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा ने 4 ओवर में 38-38 रन खर्च किए। रविंद्र जडेजा को भी एक सफलता मिली थी।
गौरतलब है कि मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी बल्लेबाजी की शुरुआत कर चुकी है। लेकिन बारिश की वजह से मुकाबला रोक दिया गया। जिस समय बारिश के कारण मुकाबला रोका गया उस समय चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बल्लेबाज 3 गेंदों का सामना करके 4 रन बना चुके थे। ऋतुराज गायकवाड 4 रन और डेवोन कन्वे (0) रन बनाकर नाबाद हैं।