ड्वेन ब्रावो: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफल टीमों में शुमार की जाने वाली फ्रेंचाइजी लीग है। इस टीम का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के कंधों पर है।
आगामी आईपीएल यानी कि साल 2023 के आईपीएल के लिए तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं। ऐसे में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भी अपने दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwyen bravo) को रिलीज करने के बाद उनकी जगह भरने के लिए कई खिलाड़ियों पर दांव खेलने के लिए तैयार है।
चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी साल 2023 के आईपीएल के लिए दिसंबर माह में आयोजित होने वाली मिनी नीलामी में इंग्लैंड के सैम करन पर बड़ा दांव खेल सकती है।
दूसरी तरफ आईपीएल के मिनी ऑक्शन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी काइल जैमीसन पर भी निगाह रखेगी। इनके अलावा चेन्नई की फ्रेंचाइजी मोइजेस हेनरिक्स और डेविड वीजे में से किसी एक खिलाड़ी को मिनी नीलामी के जरिए टीम में शामिल करना चाहेगी।
आपको बताते चलें कि इंग्लैंड के सैम करन ने पिछले साल की मेगा नीलामी में अपना नाम नहीं दिया था। इंग्लैंड का यह खिलाड़ी उससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा था। इस बार भी चेन्नई की फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी पर दांव खेलने की कोशिश करेगी।
दूसरी तरफ का काईल जैमिंसन भी चेन्नई सुपर किंग्स की प्राथमिकता पर होंगे। यह खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन कर सकता है।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: केएल राहुल की एक गलती पड़ी टीम इंडिया पर भारी, जीता हुआ मैच बांग्लादेश के हाथों गंवाया
काईल जैमीसन ने आईपीएल में अब तक किया है ऐसा प्रदर्शन
काईल जैमीसन ने अब तक 9 मुकाबले खेलकर 9 विकेट हासिल किए हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 65 रन भी निकले हैं। इस खिलाड़ी ने साल 2022 के आईपीएल के लिए अपना नाम नहीं दिया था।
इस खिलाड़ी ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ साल 2021 के आईपीएल सीजन के दौरान खेला था।
डेविड वीसे आईपीएल में खेले हैं इतने मुकाबले
डेविड वीसे इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 15 मुकाबले खेलकर 16 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 127 रन भी निकले हैं। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेला था। उस दौरान भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में शामिल थे।
मोइजेस हेनरिक्स भी रह चुके हैं आईपीएल का हिस्सा
मोइजेस हेनरिक्स ने 62 मुकाबले खेलकर 1000 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 विकेट भी चटकाए हैं। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो 74 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा है। इस खिलाड़ी को अपने खेमे में करके चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपनी तलाश पूरी कर सकती है। मोइजेस हेनरिक्स ने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला सीएसके के विरुद्ध साल 2021 में खेला था।
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: मेहदी हसन ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और टीम इंडिया के जबड़े से छीन लिया जीत