इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2023) में अब डबल हैडर के कुछ मुकाबले खेले जा रहे हैं जो काफी रोमांचक अंदाज में लोगों को लुभा रहे हैं। डबल हेडेर दोनों मुकाबलों में पिछले दिन क्रिकेट फैंस को पैसा वसूल रोमांच देखने को मिला।
सबसे पहले आरसीबी की टीम ने जीत हासिल की और फिर रात के मुकाबले में धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम ने केकेआर को 49 रनों से परास्त किया। बीते दिन खेले गए दोनों मुकाबलों के परिणामों के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अंक तालिका में अच्छा- खासा लाभ हुआ है।
बीते दिन चैलेंजर्स ने रॉयल्स को हराया तो सीएसके ने केकेआर को दी थी मात
पिछले दिन यानी कि रविवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों का जोहर देखने को मिला। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध 189 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।
जिसका पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की टीम 7 रन से मुकाबला हार गई थी और दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली सीएसके की टीम ने स्कोर बोर्ड पर 235 लगाए थे जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 49 रनों से हार गई।
सीएसके की टीम टॉप पर
अंक तालिका की बात करें तो मौजूदा सीजन में सीएसके की टीम टॉप पर है। उसने अब तक सात मुकाबले खेल कर पांच में जीत प्राप्त कर ली है। इसी के साथ उसके कुल 10 अंक हो गए हैं।
अब तक चेन्नई के अलावा इस सीजन में किसी भी टीम ने पांच मुकाबले नहीं जीते हैं। चेन्नई की टीम ने केकेआर पर जीत दर्ज करने के बाद पहले स्थान से राजस्थान को हटाकर खुद को टॉप पर काबिज कर लिया है।
जबकि राजस्थान रॉयल्स को बीते दिन शिकस्त देने वाली आरसीबी की टीम ने दोबारा से खुद को पांचवे पायदान पर काबिज कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक 7 मुकाबलों में 8 अंक प्राप्त कर चुकी है। बेंगलूर की टीम इससे पहले इसी पोजीशन पर थी मगर पंजाब किंग्स की टीम ने मुंबई को मात देने के बाद खुद को पांचवे स्थान पर काबिज कर लिया था।
ऐसी नजर आ रही अंकतालिका
अंक तालिका में चेन्नई की टीम सात मुकाबले खेलकर टॉप पर हैं। उसने पांच मैचों में 10 अंक अर्जित कर लिए हैं। नंबर दो पर राजस्थान की टीम है जिसने 7 मैच में चार जीत के साथ 8 अंक हासिल किए हुए हैं। प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम तीसरे पायदान पर है जिसने साथ मुकाबले खेलकर चार में जीत और 3 में हार का मुंह देखा है और उसके कुल आठ अंक हैं।
नंबर चार पर हार्दिक की नेतृत्व वाली गुजरात की टीम आती है जिसने 6 मैच खेलकर चार में जीत हासिल की है जबकि दो में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। नंबर 5 पर फाफ डू प्लेसिस की आरसीबी आती है जिसने साथ में चार जीत के साथ 8 अंक अर्जित किए हैं।
ये भी पढ़ें :IPL 2023: केएल राहुल के इस एक फैसले के दम पर लखनऊ टीम को मिली रोमांचक जीत, राजस्थान से जीता हुआ हुआ मुकाबला
छठे पायदान पर है पंजाब
अंक तालिका में पंजाब की टीम छठे पायदान पर है और उसने 7 मुकाबलों में तीन जीत हासिल की हैं। नंबर 7 पर मुंबई इंडियंस की टीम आती है जिसने अब तक छह मैच खेल कर तीन में जीत हासिल की है और तीन में उसे हार का सामना करना पड़ा है उसके अब कुल 6 अंक हैं।
नंबर आठ पर कोलकाता की टीम है जिसे केवल दो जीत ही अब तक नसीब हुई है और उसने अब तक कुल 7 मैच खेले हैं। नंबर 9 पर सनराइजर्स हैदराबाद है जो छह मैच में केवल 2 जीत पाई। आईपीएल की अंक तालिका के आखिरी पायदान पर दिल्ली की टीम है जो 6 मैच में केवल एक ही मुकाबला अपने नाम कर सकी है।
ये भी पढ़ें :RR vs RCB मैच में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रजत पाटीदार ने किया कमाल तो जोस बटलर ने रचा इतिहास