धोनी की टीम CSK ने छोड़ा मैच विनर खिलाड़ी का साथ, 4.40 करोड़ में खरीदे दिग्गज की कर दी छुट्टी

CSK ने उनके साथ 2011 से जुड़े ड्वेन ब्रावो को आखिरकार रिलीज कर दिया हैं। ब्रावो ने शुरुआती तीन सीजन मुम्बई इंडियंस के लिए खेले थे पर इसके बाद से वह लगातार तौर पर येलो आर्मी के साथ थे। बस 2016 और 2017 में जब CSK की टीम को बैन कर दिया गया था उस समय ब्रावो गुजरात टाइटंस से जुड़े थे।

लंबे समय से येलो आर्मी से जुड़े थे ब्रावो, टीम को कई आईपीएल खिताब दिलाने के दिया है अहम योगदान 

ड्वेन ब्रावो CSK के लिए हमेशा स्टार खिलाड़ी रहे। महेंद्र सिंह धोनी भी उन पर बहुत भरोसा करते थे। इसी कारण उन्होंने कभी ब्रावो का साथ नहीं छोड़ा। बहुत से ऐसे मौके रहे है जब ब्रावो टीम के लिए मैच विनर साबित हुए है।

ये भी पढ़ें- CSK में हुई रवींद्र जडेजा की वापसी, अब सुरैश रैना भी धोनी की टीम में नई भूमिका में आ सकते नजर

खासकर अपनी डेथ ओवर गेंदबाजी और विकेट टेकिंग एबिलिटी से। उन्होंने आईपीएल में कुल 161 मैच खेले है जिसमें 183 विकेट लिए हैं। साथ ही 1560 रन भी बनाए है। ब्रावो 2013 और 2015 के पर्पल कैप होल्डर भी रहे है। साथ ही एक ही सीजन में 30 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी।

39 साल का हो चुका है ये स्टार खिलाड़ी, शायद ही अब आईपीएल में खेलते नज़र आए ड्वेन ब्रावो

उनका ये शानदार प्रदर्शन हमेशा टीम के काम आया है ये ही कारण था कि आईपीएल 2022 के चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 4.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। पर ब्रावो अब 39 साल के हो चुके है और शायद अब पहले जैसे कमिटमेंट के साथ न खेल पाए। ये ही कारण है कि चेन्नई ने अपने इस सुपर खिलाड़ी को अलविदा कहा।

पिछले सीजन में वह केवल 16 विकेट ले पाए थे। अब देखने वाली बात ये भी होगी कि 40 के करीब पहुंच चुके इस खिलाड़ी के ऊपर दिसंबर में होने वाले मिनी ऑक्शन में कोई और फ्रेंचाइजी भरोसा दिखाएगी या नहीं। उससे पहले आज वेस्ट इंडीज के ही स्टार खिलाड़ी केरोन पोलार्ड ने आईपीएल से सन्यास की घोषणा कर सबको चौंका दिया।

ये भी पढ़ें- धोनी की टीम CSK ने इन 8 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, रविन्द्र जडेजा को लेकर बड़ा फैसला