आईपीएल की दूसरे सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार आईपीएल 2023 की नीलामी में एक ऐसे युवा खिलाड़ी पर दांव खेला था जो अब रणजी ट्रॉफी में धमाल मचा रहा है।
बता दें कि यह खिलाड़ी विश्व कप जीत का भी हिस्सा रह चुका है। वही इस बल्लेबाज ने ग्रुप ए के मैच में ओडिशा के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक लगाया है दरअसल हम बात कर रहे हैं हरियाणा के निशांत सिद्धू की जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
वही रणजी ट्रॉफी में ओडिशा के खिलाफ निशांत सिद्धू ने 209 गेंदों पर 142 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 3 छक्के भी लगाए हैं वही निशांत सिंधु की इस पारी की बदौलत हरियाणा ने पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन बना लिए हैं।
वही जानकारी के लिए बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने निशांत सिद्धू को नीलामी में 60 लाख रुपए देते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
ये भी पढ़ें- अगर इन 11 धुरंधर खिलाड़ियों के साथ उतरी भारतीय महिला टीम तो जीत सकती है ICC टी20 वर्ल्ड कप 2023 का खिताब
यह रहा मैच का हाल
ओडिशा बनाम हरियाणा मैच में ओडिशा ने टॉस जीतकर पहले हरियाणा को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया हालांकि हरियाणा टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और वह अपने विकेट खोती रही।
हरियाणा टीम की ओर से पहला विकेट 36 रनों के स्कोर पर अंकित कुमार के रूप में गिरा इस दौरान अंकित ने 23 रन बनाए थे। वही उसके बाद युवराज सिंह 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद हिमांशु राणा ने 23 रन बनाए वहीं याशु शर्मा 0 रन पर ही अपना विकेट लेते चले।
इसके बाद निशांत ने रोहित के साथ पांचवें विकेट के लिए 155 रनों की पार्टनरशिप की इस दौरान रोहित ने 145 गेंदों पर अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 55 रन बनाए इस दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए। उसके बाद वह 246 के टीम स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि निशांत सिंधु क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को 300 के पार ले गए।
रणजी ट्रॉफी के पिछले मैच में भी लगाया था शतक
निशांत सिद्धू रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ही बड़ौदा के खिलाफ शतक लगा चुके हैं इस दौरान उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 110 रनों की पारी खेली थी।
वही पहली पारी में निशांत सिद्धू ने 3 विकेट भी लिए थे हालांकि वह मैच ड्रॉ रहा था इसके अलावा निशांत सिद्धू इस साल की शुरुआत में हुए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में यश ढुल की कप्तानी में भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे थे।
यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W…36 साल के गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी में गेंद से मचाया कोहराम, ताश के पत्तों की तरह ढहा दी आंधी टीम