CSK vs GT: एमएस धोनी ने जीता टाॅस, चेन्नई सुपरकिंग्स में हुए 4 बड़े बदलाव; देखें प्लेइंग-11

CSK vs GT: IPL 2022 का 62वां मुकाबला आज, 15 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इससे पहले भी आईपीएल 2022 के सीजन में गुजरात और चेन्नई एक दूसरे से भिड़ चुकी है, जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए मात दी थी।

चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब गुजरात टाइंटस की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।

चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में हुए 4 बड़े बदलाव

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतने के बाद बताया कि उनकी टीम में कई बदलाव हैं। एमएस धोनी ने बताया कि इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ अंबाती रायुडू, रॉबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो के अलावा महेश थीक्षाणा हिस्सा नहीं हैं। उनकी जगह जगदीशन, प्रशांत सोलंकी, मिचेल सैंटनर और मथीशा पथिराना को मौका मिला है। वहीं गुजरात की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ऐसा रहा आईपीएल 2022 में दोनों टीमों का अब तक प्रदर्शन

GT vs CSK

एक तरफ जहां गुजरात टाइंटस आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम पहंच चुकी है तो वहीं दूसरी तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम इस सीजन में अपने खराब प्रदर्शन की वजह से प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। बता दें, आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का टीम अब तक 4 मैच जीती है और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा समय में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली सीएसके के 8 अंक हैं और उसका नेट रन रेट -0.181 है।

वहीं दूसरी तरफ आईपीएल 2022 में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन बेहद ही शानदार देखने को मिला है। गुजरात टाइंटस ने 9 मैच जीते हैं और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। 18 अंकों और +0.376 के रन रेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।

ये रही गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन-

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

ये रही चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन-

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, मोइन अली, शिवम दूबे, एन जगदीसन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मिशेल सेंटनर, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मथीशा पथिराना, मुकेश चौधरी।