CSK vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीजन के पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। जीत के लिए 132 रनों का पीछा करते हुए, अजिंक्य रहाणे ने शानदार 44 रनों की पारी खेली, कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रन बनाकर चौके के साथ टीम को जीत दिलाई।
कोलकाता की इस जीत के तीन बड़े कारण (CSK vs KKR )
1. उमेश यादव द्वारा पॉवरप्ले में गेंदबाजी
CRED Power Player of the Match between @ChennaiIPL and @KKRiders is Umesh Yadav.@CRED_club #TATAIPL #CREDPowerPlay #CSKvKKR pic.twitter.com/Ox4Ct7Ma0w
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
कोलकाता ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और ये फैसला काफी हद तक सही साबित हुआ क्योंकि उमेश यादव ने पहले ही ओवर में आईपीएल 2021 के ऑरेंज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ को डक पर आउट किया।
उमेश यादव को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। उमेश ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। उमेश ने CSK के दोनों सालामी बल्लेबाजों को चलता किया। यह नवीं बार है जब उमेश यादव ने आईपीएल में ये खिताब जीता है।
2. अजिंक्या रहाणे की पारी
132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए KKR की शुरुआत ठोस रही जहां अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्या रहाणे और वैंकटेश अय्यर ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। ड्वेन ब्रावो ने अपनी गेंदबाजी के चलते विपक्षी टीम को थोड़ी मुश्किल में डाला पर अजिंक्या जिन्हें एरोन फिंच की गैरमौजूदगी में मौका मिला था ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए केवल 34 गेंदों में 44 रन बनाये और टीम की जीत की नींव रखी।
3. KKR के लगभग हर बल्लेबाज ने दिया योगदान
अजिंक्या रहाणे की 44 रन की पारी के बाद भी, लगभग सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया। नीतीश राणा, सैम बिललिंग्स और श्रेयस अय्यर ने क्रमशः 21, 25 और 20* रन बनाए। इन सभी के रन 100 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से आये।
ब्रावो के अलावा सभी CSK गेंदबाज KKR के बल्लेबाजों के सामने बेबस नज़र आये। KKR की पॉवरप्ले में गेंदबाजी उसके बाद इस तरह की बल्लेबाजी टीम के पक्ष में गई और टीम को पहले ही मैच में जीत हासिल हुई।