IPL 2022: CSK की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म, मुंबई इंडियंस ने धोनी की टीम को 5 विकेट से दी मात

CSK vs MI: आईपीएल 2022 का 59वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट से चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दे दी है। इसी के साथ मुंबई इंडियंस के बाद चेन्नई सुपर किंग्स भी आईपीएल 2022 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई।

महज 97 रन पर ऑलआउट हुई सीएसके

टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरूआत कुछ खास नहीं रही और महज 5 रन के स्कोर पर तीन विकेट गिर गए।

MS Dhoni

सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे और मोईन अली जहां बिना खोले आउट हुए तो वहीं राॅबिन उथप्पा महज 1 रन ही बना सके, हालांकि पहले ओवर में ही तकनीकी समस्या सामने आ गई थी। सीएसके की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए। वो कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रहें, जिन्होंने आखिरी समय तक क्रीज पर टिके रहे और 33 गेंद पर 36 रन की पारी खेली।

मुंबई इंडियंस की तरफ से डेनियल सैम्स ने 3 विकेट, रिले मेरेडिथ 2 विकेट ने हासिल किए। वहीं कुमार कार्तिकेय को भी 2 विकेट मिले।

पावर कट का खामियाजा चेन्नई सुपरकिंग्स को भुगतना पड़ा

CSK vs MI

मुकाबले की दूसरी गेंद पर डेनियल सैम ने सीएसके के सलामी बल्लेबाज डेवोन कन्वे को LBW किया। गेंदबाज द्वारा अपील किए जाने पर अंपायर ने बल्लेबाजों को पैवेलियन वापस लौटने का इशारा किया। इसके बाद बल्लेबाज ने रिव्यू की मांग की मगर इस दौरान रिव्यू उपलब्ध नहीं था।

दरअसल उस वक्त वानखेड़े स्टेडियम में पावर-कट था और इस दौरान डीआरएस सिस्टम भी काम नहीं कर रहा था। इसका नतीजा चेन्नई के शीर्ष क्रम को भुगतना पड़ा और देखते ही देखते उसके दो बल्लेबाज उस सूरत में एलबीडब्ल्यू आउट हो गए और पावर-कट की वजह से रिव्यू लेने की स्थिति में ही नहीं थे और इसका खामिया चेन्नई सुपरकिंग्स को उठाना पड़ा।

5 विकेट से मिली मुंबई इंडियंस को जीत

rohit ipl 2022

जवाब में आयी मुंबई इंडिंयस की भी शुरूआत कुछ खास नहीं रही और सलामी बल्लेबाज ईशान किशन महज 6 रन पर आउट हो गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंद पर 18 रन बनाए।

मुंबई इंडियंस की तरफ से तिलक वर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 34 रन की नाबाद पारी खेली। उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को 5 विकेट से मात दे दिया।

ये है चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन :

ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, मोईन अली, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, महेश थीक्षाना, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी।

ये है मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, रमनदीप सिंह, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, जसप्रीत बुमराह, रिले मेरेडिथ।

ये भी पढ़ें- CSK vs MI: IPL मुकाबले में चली गई लाइट, आउट होने के बाद रिव्यू तक नहीं ले पाया CSK का बल्लेबाज