IPL 2022: हर्षल पटेल के बिना उतरेगी आरसीबी, CSK टीम में भी हो सकते हैं बड़े बदलाव, जानें संभावित प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 22वां मैच आज, 12 अप्रैल को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा। एक तरफ जहां चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) इस सीजन के आईपीएल में लगातार चार मुकाबले में हार के बाद अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी तो वहीं दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना विजयी रथ बरकरार रखना चाहेगी।

बता दें, आईपीएल 2022 के अब तक चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की टीम में वो धार नहीं नजर आ रही है। न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं अगर दूसरी तरफ आरसीबी टीम की बात किया जाए तो अब तक इस सीजन में आरसीबी तीन मुकाबले अपने नाम कर ली है। ऐसे में अब चेन्नई के खिलाफ इस मुकाबले को भी जीत हासिल करना चाहेगी।

Chennai Super Kings टीम में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव

Chennai Super Kings

आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) दो बड़े बदलाव कर सकती है। टीम में एन जगदीशन और राजवर्धन हेंगरगेकर को मौका मिल सकता है।

Royal Challengers Bangalore में भी हो सकते हैं बदलाव

Royal Challengers Bangalore

आपको बता दें, हर्षल पटेल अपने परिवारिक कारणों की वजह से आज के मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। माना जा रहा है कि इस वजह से टीम के अंतिम एकादश में सिद्धार्थ कौल को मौका दिया जा सकता है।

जानिए पिच रिपोर्ट

stadium bebroune

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाना वाला मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होगा। इस पिच पर गेंदबाजों को कुछ ख़ास मदद नहीं मिलती है। यहां पर अब तक खेले गए मुकाबले में 4 बार जिस टीम ने लक्ष्य का पीछा किया है वो चार बार जीती है, जबकि दो बार पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत मिली है।

ओस की वजह से गेंदबाजों को दूसरी पारी में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाज़ी करने का पसंद करेगी।

ये रही Chennai Super Kings की संभावित प्लेइंग 11: रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, एन जगदीशन, राजवर्धन हेंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, महेश दीक्षाना, मुकेश चौधरी

ये रही Royal Challengers Bangalore की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया