इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज सत्र का 22 वां मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने टॉस जीतकर मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
Match 22. Royal Challengers Bangalore won the toss and elected to field. https://t.co/fphsgEF8UC #CSKvRCB #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2022
आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आज के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स को मात देकर टूर्नामेंट में जीत का खाता खोलना चाहेगी। दूसरी तरफ फाफ डू प्लेसिस के नेतृत्व वाली आरसीबी की टीम ये मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।
चेन्नई vs बेंगलूर पिच रिपोर्ट
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स( Royal Challengers Bangalore) के बीच आज शाम 7:30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है। अगर डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil stadium) की पिच की बात करें तो आज के मुकाबले में ये पिच काफी उछाल भरी नजर आने वाली है।
ऐसी कंडीशन में दोनों टीमों के पेसर अपनी तेजी के साथ बाउंस का भी उपयोग करना चाहेंगे। दूसरी तरफ अगर बल्लेबाजों के लिहाज से इस पिच की बात करें तो बल्लेबाजों से अधिक गेंदबाजों को फायदा मिलने की उम्मीद है। मौजूदा सत्र (IPL 2022) में डीवाई पाटिल स्टेडियम पर अब तक जितने मुकाबले खेले गए हैं उन मुकाबलों के दौरान टॉस जीतने वाली टीमों ने पहले क्षेत्ररक्षण करना चुना है।
RCB vs CSK वेदर रिपोर्ट
आईपीएल 2022 के इस सत्र में आज चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच टूर्नामेंट का 22 वां मुकाबला खेला जा रहा है। अगर इस मुकाबले के दौरान मौसम की बात करें तो मंगलवार 12 अप्रैल को यहां का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की उम्मीद है।
वहीं, अगर न्यूनतम तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है। शाम के समय मैच होने के कारण खिलाड़ियों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद।
दूसरी तरफ अगर नमी की बात करें तो इस मुकाबले के दौरान 73 फ़ीसदी नमी रहने की उम्मीद है। अगर बात करें मुकाबले के दौरान बारिश होने की संभावना की तो मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश होने की संभावना ना के बराबर है।
CSK vs RCB हेड टू हेड
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स Royal (Challengers Bangalore)के बीच अब तक कुल 27 मैच खेले जा चुके हैं। जिनमें से 18 मुकाबले चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने जीते हैं। जबकि बेंगलुरु (RCB ) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ सिर्फ 9 मैच जीतने में ही कामयाबी हासिल की है।
A look at the Playing XI for #CSKvRCB
Live – https://t.co/KYzdkMrl42 #CSKvRCB #TATAIPL https://t.co/77LqNeTf6f pic.twitter.com/dnUoJBwbF6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2022
ये रही चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।
ये रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, आकाश दीप।