IPL Point Table: हार के बाद टाॅप-4 से बाहर RCB, जानिए पहली जीत के बाद किस पायदान पर पहुंची CSK

IPL 2022 Points Table: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरकार आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली हैं। आईपीएल में RCB बनाम CSK मैच का हर किसी को इंतजार होता है। पर इस बार इस मैच में काफी कुछ अलग था। जहां आज टॉस के समय काफी समय बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को एक दूसरे के सामने नहीं देखा गया।

वहीं कुछ समय से चेन्नई के लिए ओपनिंग करने वाले फाफ डु प्लेसिस आज विपक्षी टीम के कप्तान के रूप में खेल रहें थे। आरसीबी के लिए खेलने वाले शिवम दूबे ने आज उनके खिलाफ आईपीएल में अपना हाईएस्ट टोटल दर्ज किया। पर एक बात अभी भी नहीं बदली वह थी चेन्नई की बैंगलोर के ऊपर बादशत आज चेन्नई ने 29 मैचों में अपनी 19वीं जीत आरसीबी के खिलाफ दर्ज की।

शिवम दूबे और रोबिन उथप्पा ने खेली अद्भुत पारी

फाफ ने टॉस जीता और चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पांचवे आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 विकेट पर 216 रन बनाए।

शिवम दूबे (46 गेंदों पर नाबाद 95) और रॉबिन उथप्पा (50 गेंदों पर 88 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की, जो इस सीजन की अभी तक की सर्वाधिक साझेदारी है। इन दोनो की बल्लेबाजी की मदद से टीम ने अंतिम 10 ओवर में 156 रन बनाए और मैच में अपनी पकड़ मजबूत की।

महीश ठीक्षणा और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत चेन्नई ने दर्ज की 2022 आईपीएल की पहली जीत

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रहीं। टीम ने पावरप्ले के अंदर अपने तीन विकेट गवां दिए। वहीं खतरनाक दिख रहें ग्लेन मैक्सवेल को भी रविंद्र जडेजा ने मात्र 26 रन में अपना शिकार बनाया। जिसके वजह से आरसीबी ने मात्र 50 रन पर 4 विकेट गवां दिए।

उसके बाद दो युवा खिलाड़ी प्रभुदेसाई और शहबाज अहमद ने एक तेज और अच्छी साझेदारी कर टीम की वापसी करवाई। पर महीश ठीक्षणा के चार और रविंद्र जडेजा के तीन विकेट की बदौलत CSK ने अंत में ये मैच 23 रन से अपने नाम कर आईपीएल 2022 की अपनी पहली जीत दर्ज की।

पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table): टॉप चार से बाहर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम

आज हुए इस मैच के बाद जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना खाता खोला और नंबर 9 पर आ गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर 2 स्थान फिसल कर नंबर 5 में आ गई है। शीर्ष चार टीम में अब राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल है। वहीं मुंबई एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की।

ये भी पढ़ें- ऑरेंज कैप की रेस में शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की धमाकेदार एंट्री, पर्पल कैप की जंग भी हुई रोमांचक; देखें लिस्ट