IPL 2022 Points Table: चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरकार आईपीएल 2022 में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली हैं। आईपीएल में RCB बनाम CSK मैच का हर किसी को इंतजार होता है। पर इस बार इस मैच में काफी कुछ अलग था। जहां आज टॉस के समय काफी समय बाद विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी को एक दूसरे के सामने नहीं देखा गया।
वहीं कुछ समय से चेन्नई के लिए ओपनिंग करने वाले फाफ डु प्लेसिस आज विपक्षी टीम के कप्तान के रूप में खेल रहें थे। आरसीबी के लिए खेलने वाले शिवम दूबे ने आज उनके खिलाफ आईपीएल में अपना हाईएस्ट टोटल दर्ज किया। पर एक बात अभी भी नहीं बदली वह थी चेन्नई की बैंगलोर के ऊपर बादशत आज चेन्नई ने 29 मैचों में अपनी 19वीं जीत आरसीबी के खिलाफ दर्ज की।
शिवम दूबे और रोबिन उथप्पा ने खेली अद्भुत पारी
A 165-run stand off just 73 balls 😮
An incredible third-wicket stand between Robin Uthappa and Shivam Dube. #IPL2022 pic.twitter.com/g7orIOsLKo
— Wisden (@WisdenCricket) April 12, 2022
फाफ ने टॉस जीता और चेन्नई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पांचवे आईपीएल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 4 विकेट पर 216 रन बनाए।
शिवम दूबे (46 गेंदों पर नाबाद 95) और रॉबिन उथप्पा (50 गेंदों पर 88 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी की, जो इस सीजन की अभी तक की सर्वाधिक साझेदारी है। इन दोनो की बल्लेबाजी की मदद से टीम ने अंतिम 10 ओवर में 156 रन बनाए और मैच में अपनी पकड़ मजबूत की।
महीश ठीक्षणा और रविंद्र जडेजा की शानदार गेंदबाजी के बदौलत चेन्नई ने दर्ज की 2022 आईपीएल की पहली जीत
Maheesh Theekshana took a 4-wicket haul as #ChennaiSuperKings finally get off the mark on the points table.#CSK 216/4 20 ov (Dube 95* Uthappa 88 Hasaranga 2/35)#RCB 193/9 20 ov (Shahbaz 41 Theekshana 4/33 Jadeja 3/39)
📸: BCCI/IPL #CSKvRCB #IPL2022 pic.twitter.com/0SMhP3Vks3
— Circle of Cricket (@circleofcricket) April 12, 2022
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत काफी खराब रहीं। टीम ने पावरप्ले के अंदर अपने तीन विकेट गवां दिए। वहीं खतरनाक दिख रहें ग्लेन मैक्सवेल को भी रविंद्र जडेजा ने मात्र 26 रन में अपना शिकार बनाया। जिसके वजह से आरसीबी ने मात्र 50 रन पर 4 विकेट गवां दिए।
उसके बाद दो युवा खिलाड़ी प्रभुदेसाई और शहबाज अहमद ने एक तेज और अच्छी साझेदारी कर टीम की वापसी करवाई। पर महीश ठीक्षणा के चार और रविंद्र जडेजा के तीन विकेट की बदौलत CSK ने अंत में ये मैच 23 रन से अपने नाम कर आईपीएल 2022 की अपनी पहली जीत दर्ज की।
पॉइंट्स टेबल (IPL 2022 Points Table): टॉप चार से बाहर हुई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम
IPL 2022 Points Table – CSK latest to get off the mark, MI the only team with no wins. RCB slips to No.5 now. pic.twitter.com/6Nw3n1cwyH
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 12, 2022
आज हुए इस मैच के बाद जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना खाता खोला और नंबर 9 पर आ गई है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर 2 स्थान फिसल कर नंबर 5 में आ गई है। शीर्ष चार टीम में अब राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल है। वहीं मुंबई एक मात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी जीत दर्ज नहीं की।