CSK vs SRH: आईपीएल 2022 का 46वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 रन से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे दी।
That’s that from Match 46 of #TATAIPL.@ChennaiIPL win by 13 runs against #SRH.
Scorecard – https://t.co/8IteJVPMqJ #SRHvCSK #TATAIPL pic.twitter.com/TuCa1F2mKs
— IndianPremierLeague (@IPL) May 1, 2022
CSK vs SRH के मैच के स्टार रहें ऋतुराज गायकवाड़ जिन्होंने 99 रन की शानदार पारी खेली। हैदराबाद की तरफ से निकोलस पूरन ने भी अच्छे रन बनाए। आज के मैच में चेन्नई का नेतृत्व एक बार फिर सबके चहेते महेंद्र सिंह धोनी ने किया। आईपीएल ,2022 में बतौर कप्तान अपने पहले ही मैच में धोनी ने एक बार फिर अपने टीम को जीत दिलाई।
CSK vs SRH के मैच में कुल 12 रिकॉर्ड बने। आइए डालते है आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर एक नज़र
1. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में 1000 रन पूरे कर लिए है। वह सचिन तेंदुलकर (31वीं पारी) के साथ आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले संयुक्त सबसे तेज भारतीय खिलाड़ी बन गए है।
2. कप्तान के रूप में वापसी करने वाले धोनी ने 204 मैचों में टीम का नेतृत्व किया है और उनमें से 121 आईपीएल में जीते हैं। उनके अलावा ऐसा कोई और कप्तान नहीं कर पाया है।
3. ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में अपने 100 चौके पूरे कर लिए है।
4. निकोलस पूरन ने आईपीएल में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए।
5. अभिषेक शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अपने 100 चौके पूरे कर लिए।
6. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में भी अपने 50 चौके पूरे कर लिए।
7. अभिषेक शर्मा आईपीएल 2022 में सन ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गए है।
Most Runs in this IPL 2022:-
•Jos Buttler – 566
•KL Rahul – 451
•Abhishek Sharma – 319Abhishek Sharma entered in the Top 3 leading runs scorer of this IPL.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 1, 2022
8. CSK के नाम अब IPL इतिहास में सबसे ज्यादा 200+ रन है, CSK ने RCB को पछाड़ा सीएसके अब 22 बार और आरसीबी 21 बार 200 प्लस स्कोर लगा चुके है।
9. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की 182 साझेदारी – आईपीएल के इतिहास में सीएसके के लिए सर्वश्रेष्ठ साझेदारी।
10. रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने आईपीएल 2022 की भी सबसे बड़ी साझेदारी लगाई।
Best Opening partnership in this IPL – Ruturaj Gaikwad & Devon Conway now 151* runs.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 1, 2022
11. उमराम मालिक ने आज आईपीएल 2022 की सबसे तेज गति (154 kmph) की गेंद डाली।
Umran Malik rulling in this chart. Fastest delivery of this IPL 2022. pic.twitter.com/pDDkW267wD
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 1, 2022
12. एमएस धोनी ने 11 साल में पहली बार किसी आईपीएल मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की।