आईपीएल के 15वें सीजन का 17वां मुकाबला आज, 9 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना है। इस मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का भिड़ंत होगा।
बता दें, चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीम ने अब तक इस सीजन के आईपीएल में एक भी मैच नहीं जीता है। ऐसे में आज दोनों ही टीम अपनी पहली जीत की तलाश में होगा।
एक तरफ जहां रवींद्र जडेजा की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी दिखी है। तो वहीं दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की इस आईपीएल सीजन में न तो गेंदबाजी चली है न ही बल्लेबाजी। ऐसे में माना जा रहा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद दोनों ही टीम में आज बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
चेन्नई को पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स, दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स और तीसरे मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार मिली थी। दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी अब तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है। उसे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स और दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
अगर चेन्नई सुपर किंग्स टीम को लेकर बात करें तो सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन अब तक कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा हैं। वहीं रवींद्र जडेजा और अंबाती रायुडू भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं। इसके अलावा मोईन अली भी ऑलराउंडर की भूमिका को निभाने में नाकाम रहे हैं, हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के गेंदबाज ड्वेन प्रिटोरियस ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।
इसके अलावा ड्वेन ब्रावो विकेट तो ले रहे हैं, लेकिन महंगे साबित हो रहे हैं। क्रिस जॉर्डन के आने से टीम की गेंदबाजी मजबूत हुई है। फिलहाल अगर देखा जाए तो चेन्नई सुपर किंग्स टीम कोई भी बदलाव नहीं कर सकती है। टीम को अभी भी दीपक चाहर की कमी खल रही है। ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर से मुकेश नजर आ सकते हैं।
वहीं अगर सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उमरान मलिक की जगह कार्तिक त्यागी को मौका मिल सकता है। कार्तिक डेथ ओवर में भी गेंदबाज़ी कर लेते हैं। ऐसे में हैदराबाद के पास एक और विकल्प बढ़ सकता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग-11- ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11- केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, कार्तिक त्यागी