MI vs CSK : धोनी ने आखिरी बॉल पर चौका जड़कर CSK को दिलाई 3 विकेट से जीत, मुंबई की सातवीं हार

IPL 33th Match : इंडियन प्रीमियर लीग के 33 वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 3 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। वहीं मुंबई की टीम लगातार सातवां मैच हारी है और इस तरह वह टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है।

चेन्नई सुपर किंग्स की इस जीत में अंबाती रायडू 40 रन (35 गेंद 2 चौके, 3 छक्के) और रॉबिन उथप्पा 30 रन (25 गेंद 2 चौके, 2 छक्के) ने का योगदान दिया।

वहीं,टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 13 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 28 रनों की पारी खेलकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। उन्होंने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को जीत दिलाई। ड्वेन प्रेटरियस ने भी आउट होने से पहले 14 गेंदों पर 22 रन की उपयोगी पारी खेली।

MI के डेनियल सैम्स ने लिए 4 विकेट

2 213

मुंबई इंडियंस के डेनियल सैम्स ने मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर चेन्नई सुपर किंग्स के 4 खिलाड़ियों को आउट किया। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड (0), मिचेल सैंटनर (11), शिवम दुबे (13), और अंबाती रायुडू (30) का शिकार किया।

तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस की टीम ने पार किया 150 का आंकड़ा

tilak verma

मुकाबले में टॉस हार कर पहले बैटिंग के लिए उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही। चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकेश चौधरी (Mukesh Chaudhari) ने कप्तान रोहित शर्मा (0) और ईशान किशन (0) को सस्ते में निपटाया।

एक समय मुकाबले में खराब दौर से गुजर रही मुंबई इंडियंस के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Verma) ने 43 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 51 रनों की नाबाद पारी खेली।उनकी इस पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के सामने 7 विकेट गवांकर 156 रनों का लक्ष्य रख सकी।

सूर्यकुमार यादव और रितिक शौकीन ने खेली उपयोगी पारियां

Suryakumar Yadav

मुकाबले में शुरूआती विकेट गंवाकर बैकफुट पर नजर आ रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे सूर्यकुमार यादव Surya (Kumar Yadav) ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली।

जबकि टूर्नामेंट में पहला मुकाबला खेल रहे रितिक शौकीन (Hrithik shaukeen) ने 25 गेंदों पर 3 चौकों की बदौलत 25 रन बनाए। वही कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने 9 गेंदों पर 14 रनों का योगदान दिया।

मुकेश चौधरी ने लिए 3 विकेट, ड्वेन ब्रावो को मिली 2 सफलताएं

Mukesh Choudhary

चेन्नई सुपरकिंग्स के मुकेश चौधरी ने 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। जबकि ड्वेन ब्रावो ने 3 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा मिचेल सैंटनर और महीश तीक्षना को एक-एक विकेट मिला।

मुकेश चौधरी ने मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाजी को नेस्तनाबूद करते हुए कप्तान रोहित शर्मा (0) और ईशान किशन(0) को आउट करके पवेलियन वापस भेजा।

ये भी पढ़ें- लगातार फ्लाप हो रहे विराट कोहली को लेकर रवि शास्त्री ने दी बड़ी प्रतिक्रिया